Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्राइवेट बैंकों के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स 460 अंक ऊपर बंद

प्राइवेट बैंकों के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स 460 अंक ऊपर बंद

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी, Sensex में भी 200 अंकों का उछाल
i
डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी, Sensex में भी 200 अंकों का उछाल
(फोटो: iStock)

advertisement

Sensex 412 अंक की तेजी के साथ 34,712.24 पर

Nifty में 135 अंक यानी 1.35% की बढ़त

रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 74.15/$ पर खुला

बजाज फाइनेंस के शेयर 8% चढ़े

IT शेयरों में गिरावट

मंगलवार को कैसा रहा बाजार का हाल

मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. सेंसेक्स 175 प्वाइंट गिर कर 34,299 पर बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी 47 प्वाइंट गिर कर 10,301 पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 74.39 के स्तर पर बंद हुआ.

बाजार पर टाटा मोटर्स के शेयरों पर असर दिखा. टाटा मोटर्स के शेयर एक ही दिन में 12.5 फीसदी टूट गए. टाटा मोटर्स की ओर से चीन में मांग कम रहने का हवाला देकर प्रोडक्शन बंद करने का असर इसके शेयरों पर साफ दिखा.

  • सेंसेक्स 174 अंक बढ़कर 34,299.47 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 47 अंक चढ़कर 10,301.05 के स्तर पर बंद हुआ
  • रुपया 74.39 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद

एशियाई बाजार- कहीं कमजोरी तो कहीं फ्लैट

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है. सबसे ज्यादा कमजोरी जापान का निक्केई में देखने को मिल रही है. निक्केई 61 अंक यानि 0.26% की गिरावट के साथ 23,407.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हालांकि हांग कांग के हैंग-सेंग में बढ़त है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 89 अंक यानि 0.32% की बढ़त के साथ 26,262.80 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में मिला जुला रुख है. शंघाई कंपोजिट 5 अंक की गिरावट के साथ 2,715.13 पर कारोबार कर रहा है. कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.96 फीसदी गिरा है और ताइवान इंडेक्स 10 अंक की बढत के साथ 10,466.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- मलविंदर और शिविंदर ने हवा में 1200 करोड़ उड़ा डाले

बुधवार को भारतीय बाजारों की तेज शुरुआत हुई है. बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, हीरोमोटकॉर्प और भारती इंफ्राटेल जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

हांलाकि आज IT शेयरों में कमजोरी देखने मिल रही है. इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो में बिकवाली हो रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निफ्टी के टॉप पांच शेयर- बजाज फाइनेंस के शेयर 8% चढ़े

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, आयशर मोट्रस, ओएनजीसी, वेदांता, और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त है. निफ्टी में सबसे ज्यादा बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. बजाज फाइनेंस के शेयर 8% तक चढ़े हैं.

ये हैं निफ्टी के टॉप पांच शेयर

  1. बजाज फाइनेंस
  2. Bajaj Finserv Limited
  3. टाइटन
  4. मारुती
  5. आयशर मोटर
(फोटो: nseindia.com)

रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 74.15/$ पर खुला

रुपये की शुरुआज बढ़त के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 24 पैसे की मजबूती के साथ 74.15/$ पर खुला. वहीं मंगलवार को रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था.

निफ्टी के इन शेयरों में गिरावट

बाजार में हर तरफ हरियाली है लेकिन IT शेयरों में गिरावट है. यस बैंक, इंफोसिस, विप्रो और एचयूएल जैसे बड़े शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है. HCL Tech, Infy, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर 2-0.65% तक गिरे हैं.

(फोटो: nseindia.com)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2018,09:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT