advertisement
गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए डरावना रहा. शेयर बाजार में बुरी तरह बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 2500 प्वाइंट टूटा है, वहीं निफ्टी भी करीब 800 प्वाइंट टूट गया है. रुपये में भी लगातार कमजोरी दिख रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के पार चला गया है.
गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए डरावना रहा. भारतीय शेयर बाजारों ने प्वाइंट्स के हिसाब से इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है. जिस सेक्टर पर नजर डालें उस सेक्टर में लाल ही लाल रंग नजर आ रहा है. सेंसेक्स 2900 से ज्यादा प्वाइंट टूटकर 32,800 के नीचे आ गया है. वहीं निफ्टी करीब 900 प्वाइंट टूटकर 9600 के नीचे आ गया है. निफ्टी की टॉप 50 कंपनियों में से 27 कंपनियां एक साल से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गई हैं.
यूरोपीय बाजारों की भी कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. इसके पहले एशियाई, अमेरिकी बाजारों में भी भारी कमजोरी देखने को मिली थी. भारतीय बाजार भी भारी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बाजार अपने आखिरी घंटे में कारोबार कर रहा है. लेकिन बाजार में और तेजी से कमजोरी हावी हो रही है. सेंसेक्स करीब 3000 प्वाइंट से ज्यादा टूट गया है और निफ्टी 10,500 के स्तरों पर आ गया है.
बाजार में हाहाकार मचा है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी अब अपने नए निचले स्तर पर जा सकता है. रुपया सुबह से ही 74 रुपया प्रति डॉलर के स्तरों पर कारोबार कर रहा है.
बैंक निफ्टी में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है.अब तक बैंक निफ्टी इंडेक्स करीब 2100 प्वाइंट टूट चुका है.
गुरुवार को बाजार में चारों तरफ बिकवाली ही देखने को मिल रही है. जिस सेक्टर पर नजर डालें वहां लाल ही लाल. आज के कारोबार मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो, बैंक, आईटी, फार्मा इन सारे शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है.
इंडसइंड बैंक के शेयर लगभग दस फीसदी गिर कर 768.30 पर पहुंच गए. दिसंबर 2014 के बाद इस शेयर का यह सबसे निचला स्तर है. इस शेयर में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है.
निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स गिर गए हैं. सबसे ज्यादा गिरावट मीडिया, मेटल, बैंक, रियल्टी और ऑटो सेक्टर के इंडेक्स में दर्ज की गई. फार्मा, फाइनेंशियल सेक्टर और एफएमसीजी इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई.
बाजार खुलते ही धराशायी हो गया. सेंसेक्स 1672 प्वाइंट गिरकर 34025 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी में लगभग 500 प्वाइंट की गिरावट देखी गई और यह 9968 पर चला गया. 87 शेयरों में बढ़त दिखी जबकि गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ कर 924 पर जा पहुंची.
बाजार बुरी तरह गिर गया है. गुरुवार को सेंसेक्स 1600 प्वाइंट गिर गया. वहीं निफ्टी में 400 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)