Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाजार में भयानक गिरावट, सेंसेक्स 2900 अंक टूटा,निफ्टी 9700 के नीचे

बाजार में भयानक गिरावट, सेंसेक्स 2900 अंक टूटा,निफ्टी 9700 के नीचे

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट  

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम, सेंसेक्स 1600 अंक टूटा
i
शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम, सेंसेक्स 1600 अंक टूटा
null

advertisement

गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए डरावना रहा. शेयर बाजार में बुरी तरह बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 2500 प्वाइंट टूटा है, वहीं निफ्टी भी करीब 800 प्वाइंट टूट गया है. रुपये में भी लगातार कमजोरी दिख रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के पार चला गया है.

    सेंसेक्स-निफ्टी करीब 7% टूटे
    बैंक, ऑटो, मीडिया शेयरों में बिकवाली
    डॉलर के मुकाबले रुपया 74/$ के पार
    अंको में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट
    27 निफ्टी शेयर 1 साल के निचले स्तरों पर

अंकों के हिसाब से भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़ी बिकवाली

गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए डरावना रहा. भारतीय शेयर बाजारों ने प्वाइंट्स के हिसाब से इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है. जिस सेक्टर पर नजर डालें उस सेक्टर में लाल ही लाल रंग नजर आ रहा है. सेंसेक्स 2900 से ज्यादा प्वाइंट टूटकर 32,800 के नीचे आ गया है. वहीं निफ्टी करीब 900 प्वाइंट टूटकर 9600 के नीचे आ गया है. निफ्टी की टॉप 50 कंपनियों में से 27 कंपनियां एक साल से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गई हैं.

बाजार में कमजोरी बढ़ी, सेंसेक्स 3000 प्वाइंट से ज्यादा

यूरोपीय बाजारों की कमजोरी के साथ शुरुआत

यूरोपीय बाजारों की भी कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. इसके पहले एशियाई, अमेरिकी बाजारों में भी भारी कमजोरी देखने को मिली थी. भारतीय बाजार भी भारी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बाजार में भयानक गिरावट, सेंसेक्स 3000 अंक टूटा,निफ्टी 9600 के नीचे

बाजार अपने आखिरी घंटे में कारोबार कर रहा है. लेकिन बाजार में और तेजी से कमजोरी हावी हो रही है. सेंसेक्स करीब 3000 प्वाइंट से ज्यादा टूट गया है और निफ्टी 10,500 के स्तरों पर आ गया है.

रुपया ऐतिहासिक कमजोरी की तरफ बढ़ता हुआ

बाजार में हाहाकार मचा है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी अब अपने नए निचले स्तर पर जा सकता है. रुपया सुबह से ही 74 रुपया प्रति डॉलर के स्तरों पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी ऑटो 6 साल के निचले स्तरों पर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्वाइंटस के लिहाज से शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट

बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त बिकवाली, बैंक निफ्टी इंडेक्स 2100 प्वाइंट टूटा

बैंक निफ्टी में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है.अब तक बैंक निफ्टी इंडेक्स करीब 2100 प्वाइंट टूट चुका है.

हर सेक्टर में जमकर बिकवाली, मीडिया-मेटल शेयर टूटे

गुरुवार को बाजार में चारों तरफ बिकवाली ही देखने को मिल रही है. जिस सेक्टर पर नजर डालें वहां लाल ही लाल. आज के कारोबार मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो, बैंक, आईटी, फार्मा इन सारे शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है.

इंडसइंड बैंक के शेयर छह साल की तलहटी पर

इंडसइंड बैंक के शेयर लगभग दस फीसदी गिर कर 768.30 पर पहुंच गए. दिसंबर 2014 के बाद इस शेयर का यह सबसे निचला स्तर है. इस शेयर में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है.

निफ्टी के लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे

निफ्टी के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स गिर गए हैं. सबसे ज्यादा गिरावट मीडिया, मेटल, बैंक, रियल्टी और ऑटो सेक्टर के इंडेक्स में दर्ज की गई. फार्मा, फाइनेंशियल सेक्टर और एफएमसीजी इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई.

बाजार का बुरा हाल, निफ्टी 10 हजार से नीचे

बाजार खुलते ही धराशायी हो गया. सेंसेक्स 1672 प्वाइंट गिरकर 34025 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी में लगभग 500 प्वाइंट की गिरावट देखी गई और यह 9968 पर चला गया. 87 शेयरों में बढ़त दिखी जबकि गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ कर 924 पर जा पहुंची.

शेयर बाजार धराशायी, सेंसेक्स 1600 प्वाइंट गिरा

बाजार बुरी तरह गिर गया है. गुरुवार को सेंसेक्स 1600 प्वाइंट गिर गया. वहीं निफ्टी में 400 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2020,09:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT