Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोमवार को कमजोरी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% टूटे

सोमवार को कमजोरी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% टूटे

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Share Market LIVE Updates 
i
Share Market LIVE Updates 
(फोटो: iStock)

advertisement

Market Opening: शेयर बाजार में कमजोरी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. बाजार खुलते ही 200 प्वाइंट गिर गया. सेंसेक्स 206 प्वाइंट गिरकर 30,953.30 के स्तर पर खुला. जबकि निफ्टी 35 प्वाइंट लुढ़ककर 9,076.60 पर खुला.

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी

एशियाई बाजारों  में कमजोरी  देखने को मिल रही है. SGX NIFTY पर भी 0.7 फीसदी का दबाव नजर आ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ZEE का शेयर 10 फीसदी गिरा

निफ्टी में इस वक्त सबसे ज्यादा कमजोरी ZEE के शेयरों में देखने को मिल रही है. ZEE का शेयर करीब 10 फीसदी गिरकर 134.90 रुपये पर पहुंच गया है.

बाजार में उतार चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1.5% टूटे

बाजार में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स करीब 469 प्वाइंट टूटकर 30,690 के स्तरों पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 118 प्वाइंट कमजोरी के साथ 8,993 के स्तरों पर बंद हुआ है.

सेक्टर के लिहाज से देखेें तो निफ्टी फार्मा और मेटल इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी रियल्टी में आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 952 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली वहीं 854 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Apr 2020,09:18 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT