Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: दो दिनों की तेजी के बाद गिर कर बंद सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market: दो दिनों की तेजी के बाद गिर कर बंद सेंसेक्स-निफ्टी

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट  

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट गिर कर बंद 
i
शेयर मार्केट गिर कर बंद 
(फाइल फोटो : i Stock ) 

advertisement

बुधवार के कारोबार पर ब्रोकरेजेज की राय

Rupee Open: डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के साथ शुरुआत

बुधवार को रुपये की डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है. रुपया 0.2 परसेंट कमजोरी के साथ 71.01 के स्तरों पर खुला है.

Market Open: बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत

बुधवार को बाजार की कमजोर के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 0.26 परसेंट कमजोरी के साथ 41,845 के स्तरों पर खुला है वहीं निफ्टी भी 0.31 परसेंट की कमजोरी के साथ 12,323 के स्तरों पर खुला है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर में स्थिरता

पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी बनी हुई थी. अमेरिका और चीन के बीच होने वाले पहले चरण के ट्रेड डील से तेल की वैश्विक मांग में कोई खास बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं की जा रही है, इसलिए तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार तीन दिनों की कटौती के बाद पेट्रोल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि डीजल की कीमत लगातार दो दिनों से स्थिर हैं .

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र से 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 64.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी अनुबंध में 0.21 फीसदी की नरमी के साथ 58.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

सेंसेक्स 200 अंक फिसला, निफ्टी में कमजोरी के साथ कारोबार

कमजोर संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मंद कारोबारी रुझानों के बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा लुढ़क गया और निफ्टी भी तकरीबन 70 अंक फिसलकर 12,300 के ऊपर बना हुआ था. सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 206.71 अंकों यानी 49 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,745.92 पर बना हुआ था और निफ्टी भी 58.95 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 12,303.35 पर था.

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर होने जा रहे पहले चरण के सौदे पर हस्ताक्षर होने के बावजूद चीनी वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा आयात शुल्क जारी रहने की रिपोर्ट के बाद बाजार में नरमी का रुझान बना हुआ था.

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,969.86 पर खुला और 41,743.86 तक फिसला. सेंसेक्स पिछले सत्र में 41,952.63 पर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी हालांकि पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 12,349.40 पर खुला और कारोबार के दौरान 12,292.60 तक फिसला। निफ्टी पिछले सत्र में 12,362.30 पर बंद हुआ था

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

L&T इंफोटेक के तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे, शेयर चमका

लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 5 परसेंट बढ़ा है. नतीजे के बाद शेयर करीब 2.5 परसेंट बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है.

बाजार में कमजोरी बरकरार, सेंसेक्स करीब 250 प्वाइंच नीचे

बुधवार को बाजार में सुस्ती छाई हुई है. बाजार में आज के कारोबार में शुरुआत तो हल्की तेजी के साथ हुई थी लेकिन वक्त के साथ-साथ कमजोरी गहराती गई. सेंसेक्स करीब 250 प्वाइंट नीचे और निफ्टी करीब 60 प्वाइंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

सेक्टर के लिहाज से प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में कमजोरी, रियल्टी शेयर चढ़े

दो दिनों की तेजी के बाद गिर कर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

बाजार में दो दिनों की तेजी के बाद बाजार बुधवार को गिर कर बंद हुआ. सेंसेक्स 79.90 प्वाइंट गिर कर 41,872.73 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 19 प्वाइंट गिर कर 12343.30 पर बंद हुआ. बैंक शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई. इसके शेयर 5.44 फीसदी गिर गए. इसके अलावा इन्फोसिस,एसबीआई,पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई.

वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंस, टेलीकॉम, एनर्जी और टेक में गिरावट दर्ज की गई. जबकि दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, ऑटो, यूटिलिटीज, मेटल और हेल्थकेयर शेयरों में 1.37 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jan 2020,10:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT