Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लगातार दूसरे दिन बाजार में बढ़त, टेक और दवा कंपनियों में तेजी

लगातार दूसरे दिन बाजार में बढ़त, टेक और दवा कंपनियों में तेजी

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Sensex-Nifty की हाल
i
Sensex-Nifty की हाल
(फोटो: iStock)

advertisement

सितंबर में थोक महंगाई दर 5.13% पर

IT और फार्मा शेयरों में तेजी

HUL के शेयर में 4% की गिरावट

रुपया 24 पैसे टूटकर 73.80/$ पर खुला

शुक्रवार को बाजार का हाल

5 दिन बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे. सेंसेक्स 2.15 फीसदी और निफ्टी 2.32 फीसदी की बढ़त के साथ बंद. शुक्रवार का दिन फाइनेंशियल शेयरों के नाम रहा. ऑटो शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

आज रुपया मजबूत है और रुपए की मजबूती का ही असर है कि बाजार में बहार है. लेकिन रुपए में मजबूती की वजह से IT शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.

  • सेंसेक्स 732 अंक बढ़कर 34,733.58 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 237 अंक चढ़कर 10,472.50 के स्तर पर बंद हुआ
  • रुपये में मजबूती, 56 पैसे बढ़कर 73.56 के स्तर पर बंद

एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है. सबसे ज्यादा कमजोरी जापान का निक्केई में देखने को मिल रही है. निक्केई 315 अंक यानि 1.39% की गिरावट के साथ 22,379.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हांग कांग के हैंग-सेंग में गिरावट है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 314 अंक यानि 1.22% की गिरावट के साथ 25,486.53 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में भी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट 22 अंक की गिरावट के साथ 2,583.93 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में मिला जुला रुख

सोमवार को भारतीय बाजारों में तेजी के साथ शुरुआत हुई है. Sensex 16 प्वाइंट्स टूटकर 34,749.59 के स्तर पर खुला. वहीं Nifty भी 1.60 अंकों की तेजी के साथ 10,474 पर खुला.

रुपया 24 पैसे टूटकर 73.80/$ पर खुला

रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 24 पैसे टूटकर 73.80 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपया 73.56 के स्तर पर बंद हुआ था.

(फोटो: Bloomberg Quint)

Nifty के टॉप 5 शेयर

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, Dr. Reddy, ITC, टेक महिंद्रा, और विप्रो में तेजी देखने को मिल रही है. इन शेयरों में 2-1% तक की मजबूती देखने को मिल रही है.

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर

  • इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  • Dr. Reddy
  • ITC
  • टेक महिंद्रा
  • विप्रो
(फोटो: nseindia.com)

Nifty के पांच गिरने वाले शेयर

सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल में गिरावट दिख रही है. दिग्गज शेयरों में GAIL, HUL, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आयशर मोटर, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी में कमजोरी है.

ये हैं निफ्टी के पांच गिरने वाले शेयर

  1. GAIL
  2. HUL
  3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम
  4. आयशर मोटर
  5. ICICI बैंक
(फोटो: nseindia.com)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद HUL का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटा

दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर 3.65 फीसदी टूटकर 1511.40 रुपए पर आ गया है. फाइनेंशियल ईयर 2019 की दूसरी तिमाही में FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर फाइनेंशियल (Hindustan Unilever ltd) का नेट प्रॉफिट 19.51 फीसदी बढ़कर 1,525 करोड़ रुपए रहा.

  • रेवेन्यू 11 प्रतिशत बढ़कर 9,234 करोड़ रुपये हो गया.
  • नेट प्रॉफिट 19 प्रतिशत बढ़कर 1,525 करोड़ रुपये हो गया.
  • एबिटा 20 प्रतिशत बढ़कर 2,012 करोड़ रुपये हो गया.

Info Edge के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी

रिक्रूट्मन्ट सर्विस प्रोवाइडर Info Edge के शेयर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 1,583 पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर में तेजी तब आई है जब Info Edge ने जोमैटो में अपने स्टेक को 30.91% से घटाकर 27.68% कर दिया है.

Avenue Supermarts का मुनाफा बढ़ा, शेयर 7% गिरा

डी-मार्ट नाम से रिटेल चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 18.16 फीसदी बढ़कर 225.74 करोड़ रुपए रहा. लेकिन सितंबर क्वार्टर में कंपनी की मार्जिन घटने से शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूट गया. पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा 191.4 करोड़ रुपए रहा था.

  • रेवेन्यू 38 प्रतिशत बढ़कर 4,872 करोड़ रुपये हो गया.
  • नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़कर 226 करोड़ रुपये हो गया.
  • एबिटा 22 फीसदी बढ़कर 38 9 करोड़ रुपये हो गया.

IT और फार्मा शेयरों में तेजी

रुपये में कमजोरी से भारतीय बाजार में गिरावट है. लेकिन फिलहाल IT और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा Dr. Reddy के शेयरों में हैं. Dr. Reddy के शेयर 4% तक चढ़े हैं. IT शेयरों में NIIT Technologies Limited में सबसे ज्यादा तेजी है.

फार्मा शेयरों की लिस्ट

फार्मा शेयरों की लिस्ट(फोटो: nseindia.com)

सितंबर में थोक महंगाई दर 5.13% पर

सितंबर में भारत की थोक महंगाई दर पिछले महीने के मुकाबले बढ़ गई है. सितंबर में थोक मंहगाई (WPI) 5.13 फीसदी हो गई है, जो अगस्त में 4.53 फीसदी थी. कॉमर्स मिनिस्टरी के बयान के मुताबिक, खाद्य पर्दाथों की कीमतों में तेजी आने की वजह से थोक महंगाई दर बढ़ गई है.

दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद इंडसइंड बैंक में गिरावट

मुंबई स्थित इंडसइंड बैंक की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद कंपनी का शेयर 3.6 प्रतिशत घटकर 1,592.20 रुपये पर आ गया है.

  • नेट प्रॉफिट 4.6 प्रतिशत बढ़कर 920.2 करोड़ रुपये हो गया.
  • एनआईआई 21 फीसदी बढ़कर 2,203.3 करोड़ रुपये हो गया.

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

टेक और फार्मा शेयरों में रैली की बदौलत बाजार में दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 0.38 फीसदी और निफ्टी 0.38 फीसदी बढ़कर बंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Oct 2018,08:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT