Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sensex 300 अंक की बढ़त के साथ बंद, रिलायंस, ICICI बैंक में तेजी

Sensex 300 अंक की बढ़त के साथ बंद, रिलायंस, ICICI बैंक में तेजी

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
सेंसेक्स.
i
सेंसेक्स.
(फोटो: iStock)

advertisement

शेयर बाजार में तेजी

Sensex में 250 से ज्यादा अंक की बढ़त, 35,100 के पार

Nifty 10,550 के पार

रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 73.81 के स्तर पर खुला

मेटल, फार्मा, बैंकिंग और FMCG सेक्टर में तेजी

ONGC के शेयर 3% चढ़े

लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद बाजार

बाजार लागातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ. सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 10,585 पर बंद

नतीजों के बाद साउथ इंडियन बैंक के शेयर 17 फीसदी बढ़े

सितंबर तिमाही में 16 गुना मुनाफे के बाद त्रिशूर स्थित साउथ इंडियन बैंक का शेयर अब 17 फीसदी बढ़कर 14.71 रुपये हो गया है.

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा 16.3 गुना बढ़कर 70.1 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा 4.3 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, 2019 की दूसरी तिमाही में साउथ इंडियन बैंक की ब्याज आय 0.7 फीसदी बढ़कर 506.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में साउथ इंडियन बैंक की ब्याज आय 503.2 करोड़ रुपये रही थी.

दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में गिरावट

दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद मुंबई की इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 3.31 फीसदी गिरकर 919 रुपये पर पहुंच गए हैं.

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा 22.1 फीसदी बढ़कर 1,044.1 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा 861.4 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 861.3 करोड़ रुपये था.

मेटल, फार्मा, बैंकिंग और FMCG सेक्टर में तेजी

मेटल, फार्मा, बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और FMCG सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिख रही है. दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटक और यस बैंक 2.6-1.5 फीसदी तक चढ़े हैं.

(फोटो: nseindia.com)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेल शेयरों में कमजोरी

निफ्टी के टॉप पांच गिरने वाले शेयरों में ऊपर के चार केल कंपनियों के हैं. सबसे ज्यादा गिरावट BPCL के शेयरों में देखने को मिल रही है. वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर भी करीब एक फीसदी गिरे हैं. दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को और विप्रो 1.1-0.4 फीसदी तक लुढ़के हैं.

(फोटो: nseindia.com)

रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 73.81 के स्तर पर खुला

रुपए में आज मामूली बढ़त के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की बढ़त के साथ 73.81 के स्तर पर खुला. वहीं, सोमवार को रुपये में भारी गिरावट देखने को मिली थी और डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूट कर 73.83 के स्तर पर बंद हुआ था.

(फोटो: Bloomberg Quint)

हरे निशान में खुले शेयर बाजार

मंगलवार को भारतीय बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. Sensex 73 प्वाइंट्स टूटकर 34,938.89 के स्तर पर खुला. वहीं Nifty 10,550 के पार निकल गया है. निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 10,550.15 पर खुला.

एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन जापान को छोड़ सभी एशियाई बाजार सीमित दायरे में हैं. जापान का निक्केई में तेजी देखने को मिल रही है. निक्केई 136 अंक यानि 0.61% की बढ़त के साथ 22,407.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हांग कांग के हैंग-सेंग में मामूली गिरावट है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 6 अंक यानि 0.024% की गिरावट के साथ 25,439.04 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. शंघाई कंपोजिट 1 अंक की गिरावट के साथ 2,567.15 पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार को बाजार का हाल

टेक और फार्मा शेयरों में रैली की बदौलत बाजार में दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 0.38 फीसदी और निफ्टी 0.38 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी देखने को मिली. रुपया सोमवार को 27 पैसे टूटकर 73.83 के स्तर पर बंद हुआ. रुपये में कमजोरी से भारतीय बाजार में शुरुआत में गिरावट रही, लेकिन IT और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली.

सितंबर में भारत की थोक महंगाई दर पिछले महीने के मुकाबले बढ़ गई. सितंबर में थोक मंहगाई (WPI) 5.13 फीसदी हो गई है, जो अगस्त में 4.53 फीसदी थी.

  • सेंसेक्स 131 अंक बढ़कर 34,865.10 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 40 अंक चढ़कर 10,512.50 के स्तर पर बंद हुआ
  • रुपये में कमजोरी, 27 पैसे बढ़कर 73.83 के स्तर पर बंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Oct 2018,09:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT