advertisement
शुक्रवार को बाजार में बढ़त दर्ज की गई. इकनॉमी को राहत देने के सरकार के फैसलों के लागू होने की उम्मीद से शेयर बाजार ने पिछले कुछ दिनों की गिरावट की भरपाई कर ली. सेंसेक्स 280.71 बढ़ कर 37,384.99 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 93.10 प्वाइंट चढ़ कर 11,075.90 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 चढ़ कर बंद हुए. सेंसेक्स में बीपीसीएल,आईओसी, टाइटन कंपनी, गेल, आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त दर्ज की गई. वहीं निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक, आईओसी, रिलायंस, इन्फोसिस और टाइटन कंपनी में बढ़त दर्ज की गई.
भारतीय करेंसी के लिए आज के दिन की शुरुआत बेहद खराब रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 1.06 परसेंट की तेजी के साथ 71.67 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है.
सोमवार को बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स निफ्टी आधा परसेंट से ज्यादा टूट चुके हैं. बाजार में कमजोरी की अहम वजह ऑयल मार्केटिंग कंपनियां है. क्रूड की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ने से तेल कंपनियों के शेयर पर ये असर पड़ा है.
निफ्टी करीब 0.62 परसेंट कमजोरी के साथ 11,007 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है, वहीं सेंसेक्स करीब 0.57 परसेंट कमजोरी के साथ 37,170 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है.
देश की बड़ी ऑयल रिफाइनरी कंपनी रिलायंस का शेयर करीब 3 परसेंट टूट गया है.
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 261.68 गिर कर 37,123.31 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 72.40 प्वाइंट गिर कर 11,003.50 पर बंद हुआ. 1360 शेयरों के दामों में बढ़त दर्ज की गई वहीं 1137 शेयरों में गिरावट. 169 शेयरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं दिखा.
निफ्टी में बीपीसीएल, एसबीआई, यूपीएल और यस बैंक के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. लेकिन टाइटन कंपनी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया और नेस्ले इंडिया के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो तेल और गैस, ऑटो, एनर्जी और इन्फ्रा सेक्टर में बिकवाली का आलम रहा. वहीं एफएमसीजी और फार्मा में खरीदारी दिखी. स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी का इजाफा हुआ.जबकि मिडकैप शेयर गिर कर बंद हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)