Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोमवार को दिन के निचले स्तरों पर बंद बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा

सोमवार को दिन के निचले स्तरों पर बंद बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
i
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
(फोटो : istock)

advertisement

शुक्रवार को बाजार हाल

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 200 प्वाइंट टूटा और 41,257 के स्तरों पर बंद हुआ. निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिली. निफ्टी 61 प्वाइंट टूटकर 12,113 के स्तरों पर बंद हुआ. बाजार में कमजोरी की खास वजह रहे HDFC और ITC शेयर. इन्ही की वजह से बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ. बाजार में बिकवाली हावी रही.

रुपये की कमजोर शुरुआत

रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है, डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 71.43 के स्तर पर खुला है.

सीमित दायरे में बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सीमित दायरे में खुला शेयर बाजार. Sensex 14 प्वाइंट बढ़कर 41,272.48 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 7 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 12,105.80 के स्तर पर खुला,

लगातार दूसरे दिन LIC हाउसिंह फाइनेंस का शेयर 15% गिरा

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में आज खासी कमजोरी देखने को मिल रही है.कंपनी का शेयर करीब 15% टूटा है.

एयरटेल ने टेलीकॉम विभाग को 10,000 करोड़ के AGR बकाए का पेमेंट किया

सुप्रीम कोर्ट की फटकार और फिर सरकार के अल्टीमेटम के बाद आखिरकार टेलीकॉम कंंपनी एयरटेल ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए के कुछ हिस्से का भुगतान कर दिया. भारती एयरटेल ने बताया है कि उन्होंने टेलीकॉम विभाग के बकाए में से10,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार में कमजोरी गहराई, सेंसेक्स 140 प्वाइंट टूटा

सोमवार को बाजार में तेजी के साथ देखने को मिली लेकिन अब आधा दिन गुजरने के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स करीब 160 कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 50 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है.

SC ने ठुकराया Vodafone-Idea का 2500 करोड़ चुकाने का ऑफर

टेलीकॉम विभाग के AGR बकाए मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन का 2,500 करोड़ रुपये और शुक्रवार तक 1,000 करोड़ रुपये बकाया चुकाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. इसके अलावा कोर्ट ने कंपनी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने से उसे राहत भी नहीं दी.

सेक्टर के लिहाज से सरकार बैंकिंग शेयरों में खासी कमजोरी

सोमवार को दिन के निचले स्तरों पर बंद बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी का रुख है. सेंसेक्स करीब 200 प्वाइंट टूटकर करीब 41055 के स्तरों पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी करीब 67 प्वाइंट कमजोरी के साथ 12045 के स्तरों पर बंद हुआ है. सेक्टर के लिहाज से देखें तो आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Feb 2020,09:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT