Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार में तेजी, Sensex 120 प्वाइंट ऊपर, Nifty 11,700 के पार

शेयर बाजार में तेजी, Sensex 120 प्वाइंट ऊपर, Nifty 11,700 के पार

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
मार्केट अपडेट
i
मार्केट अपडेट
(फोटो: iStock)

advertisement

ये हैं निफ्टी के 5 गिरने वाले शेयर

ये हैं निफ्टी के टॉप 5 शेयर

बिना किसी बदलाव के रुपया 68.71/$ के स्तर पर खुला

बुधवार को रुपया बिना किसी बदलाव के साथ 68.71/$ के स्तर पर खुला. वहीं, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.71 के स्तर पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीमित दायरे में खुला शेयर बाजार

हफ्ते के तीसरे दिन भी आज बाजार की ठंडी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 58 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 39,183.57 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की बात करें, तो 19 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,682.55 के स्तर पर खुला.

एशियाई बाजारों में बिकवाली

अमेरिकी बाजार में आयी कमजोरी के बाद आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई को छोड़कर सभी बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. निक्केई (Nikkei) 87.07 प्वाइंट या 0.40% की गिरावट के साथ 21,448.18 पर कारोबार रहा है. हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 142.88 अंक या 0.50% फिसल कर 28,476.74 पर है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.18% और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.16% की गिरावट दिख रही है.

मंगलवार को बाजार का कैसा रहा हाल?

कई दिनों बाद निवेशकों में बने लिवाली के माहौल के वजह से शेयर बाजार मंगलवार को तेज बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 234 प्वाइंट उछलकर 39 हजार के पार जाते हुए 39,131 प्वाइंट पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 72 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,661 के स्तर पर जाकर बंद हुआ. सेंसेक्स में आईटी और टेक कंपनियों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर बढ़त के साथ लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी में आईटी-मीडिया सेक्टर लाल और दूसरे सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए.

प्राइवेट इक्विटी कंपनियों की यस बैंक की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी की खबर से उसके शेयर को तगड़ा बूस्ट मिला. इस क्रम में मंगलवार को यस बैंक के शेयर में 14 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली. हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हुई और शेयर 11.48 फीसदी मजबूत होकर लगभग 104 रुपये पर बंद हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jul 2019,09:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT