Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्‍स 382 अंक फिसलकर बंद

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्‍स 382 अंक फिसलकर बंद

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार का जानिए हाल
i
शेयर बाजार का जानिए हाल
(फोटो: iStock)

advertisement

शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखी गई

सेंसेक्‍स 382 अंक फिसलकर बंद

NIFTY भी करीब 131अंक गिरकर बंद

सेंसेक्‍स में 1.24% की गिरावट

निफ्टी में 1.09% की गिरावट दर्ज

सेंसेक्‍स 382 अंक लुढ़ककर बंद

शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट का दौर देखा गया. BSE का सेंसेक्‍स करीब 382 अंक लुढ़ककर बंद हुआ. 50 अंकों वाला NIFTY भी करीब 131अंक गिरकर बंद हुआ.

इस तरह सेंसेक्‍स में 1.24%, जबकि निफ्टी में 1.09% की गिरावट दर्ज की गई.

ऊपरी स्तर से फिसला बाजार, Sensex 50 अंक टूटा

शुरुआती मजबूती के बाद फिलहाल बाजार में दबाव दिख रहा है. Sensex 50 से ज्यादा अंक गिरकर 35,110 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 39 अंक टूटकर 10,544 पर कारोबार कर रहा है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

नतीजों के बाद इंफोसिस में 3 फीसदी की तेजी

सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद इंफोसिस में आज 3.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. दूसरी तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 13.78 फीसदी बढ़कर 4,110 करोड़ रुपए हो गया. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 7.74 फीसदी बढ़कर 20,069 करोड़ रुपए रही.

यस बैंक के शेयरों में 5% की गिरावट

दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, BPCL, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, हिंड्लको के शेयर 10-2 फीसदी तक गिरे हैं.

(फोटो: nseindia.com)

Nifty के टॉप पांच शेयर

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में GAIL, इंफोसिस, हीरो मोटो कॉर्प, आयशर मोटर, ICICI बैंक, SBI, HUL, मारुति, HDFC बैंक, ITC में बढ़त है. GAIL, इंफोसिस, हीरो मोटो कॉर्प के शेयरों में 2.6-1.5 फीसदी तक चढ़े हैं.

Nifty के पांच चढ़ने वाले शेयर

  1. GAIL
  2. इंफोसिस
  3. हीरो मोटो कॉर्प
  4. आयशर मोटर
  5. ICICI बैंक
(फोटो: nseindia.com)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

GSTR-4 फाइल करने के लिए बचे हैं 2 दिन

1.50 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए बड़ी खबर है. GSTR-4 मतलब 1.50 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वाले कारोबारी जिन्होंने कंपोजिशन स्कीम ली है उनके पास क्वार्टली रिटर्न फाइल करने के लिए अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है. जुलाई से सितंबर 2018 तक की जीएसटीआर-4 क्वार्टरली रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है.

रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 73.41 के स्तर पर खुला

रुपए में आज मामूली बढ़त के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की बढ़त के साथ 73.41 के स्तर पर खुला. वहीं, मंगलवार को रुपये में रिकवरी देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे बढ़कर 73.46 पर बंद हुआ.

(फोटो: Bloomberg Quint)

शेयर बाजार में उछाल

बुधवार को भारतीय बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. Sensex 380 प्वाइंट्स बढ़कर 35,542.65 के स्तर पर खुला. वहीं Nifty 10,650 के पार निकल गया है. निफ्टी 113 अंकों की तेजी के साथ 10,698.45 पर खुला.

एशियाई बाजारों में तेजी, SGX Nifty 10,700 के पार

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन जापान को छोड़ सभी एशियाई बाजार सीमित दायरे में हैं. जापान का निक्केई में तेजी देखने को मिल रही है. निक्केई 358 अंक यानि 1.59% की बढ़त के साथ 22,907.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हांग कांग के हैंग-सेंग में मामूली तेजी है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 17 अंक यानि 0.068% की बढ़त के साथ 25,462.26 पर कारोबार कर रहा है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में भी बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शंघाई कंपोजिट 10 अंक की बढ़त के साथ 2,556.96 पर कारोबार कर रहा है.

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.25 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है, ताइवान इंडेक्स भी 112 अंक यानि 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 10,093 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मंगलवार को बाजार का हाल

लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी रही, सेंसेक्स 297 अंक बढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 10,585 के स्तर पर बंद हुआ. रुपये में भी अच्छी रिकवरी रही. डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे बढ़कर 73.46 पर बंद हुआ. दौरान दिग्गज शेयरों में एमएंडएम, अडानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टीसीएस, सन फार्मा और आईटीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. फाइनेंशिय ईयर 2019 की दूसरी तिमाही के नतीजे में आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (INFOSYS LTD) का नेट प्रॉफिट 13.78 फीसदी बढ़कर 4,110 करोड़ रुपए हो गया.

  • सेंसेक्स 297 अंक बढ़कर 35,162.48 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 72 अंक चढ़कर 10,584.75 के स्तर पर बंद हुआ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Oct 2018,08:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT