advertisement
सोमवार को लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद होने के बाद आज के बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी बरकरार है. लेकिन रुपए में तेजी का असर IT शेयरों पर पड़ा है. IT शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. फार्मा और बैंकिंग इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी
सेंसेक्स अभी भी 100 प्वाइंट कमजोर
IT शेयरों में कमजोरी
टाटा ग्रुप के शेयरोंं में तेजी
बाजार में लगातार 6 दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है. आज हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत के बावजूद बाजार में कुछ घंटों बाद तेजी वापस आती दिखी. सेंसेक्स 77 अंक बढ़कर 36,347 और निफ्टी 20 अंक बढ़कर 10 हजार 9 सौ के पार
क्रूड में कमजोरी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने मिली है. कच्चे तेल के दाम में करीब 1.5% की गिरावट आई है, जिससे अब क्रूड 58.78 प्रति बैरल हो गया है-
आज के कारोबार में शुरुआत में ही कमजोरी देखने को मिली है. हालांकि कल ही अमेरिका बाजारों और सुबह एशिया बाजारों से कमजोरी के संकेत दिखे थे. अमेरिका के S&P इंडेक्स अपने साल भर के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है.
आज के बाजार में BSE के 19 में से 17 सेक्टर्स में कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में IT शेयरों में खासी कमजोरी देखने को मिल रही है. इंफोसिस, विप्रो जैसे शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है.
वैसे टाटा समूह के दो शेयर में आज उछाल देखने को मिला है. टाटा मोटर्स के शेयर में 1.73% का उछाल देखने को मिला है, वहीं टाटा मोटर्स DVR में भी 1.31% का उछाल दिखा है. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो सरीखे शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है.
डॉलर के मुकाबले रुपए की तेजी के साथ शुरुआत हुई है. कल की क्लोजिंग के मुकाबले आज रुपया बढ़ोतरी के साथ खुला है. कल रुपया 71.55 के स्तर पर बंद हुआ था लेकिन आज रुपए की शुरुआत 71.33 से हुई है.
भारतीय बाजार लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ बंद हुए जो लगातार दिसंबर 3 के बाद की सबसे लंबी रैली है. HDFC बैंक के शेयरों में तेजी के से बाजार को मदद मिली साथ ही RIL और ICICI बैंक में भी बढ़त देखने को मिली.
सेंसेक्स 307 अंक बढ़कर 36,270 और निफ्टी 83 अंक चढ़कर 10,888 पर बंद.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)