Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना का असर, सेंसेक्स 581 और निफ्टी 205 प्वाइंट टूटा

कोरोना का असर, सेंसेक्स 581 और निफ्टी 205 प्वाइंट टूटा

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
i
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
(फोटो : istock)

advertisement

कोरोना का असर, सेंसेक्स 581 और निफ्टी 205 प्वाइंट टूटा

कोरोनावायरस के चलते गुरुवार को भी भारतीय स्टॉक मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुए. दिनभर के उथल-पुथल के बाद सेंसेक्स 581.28 प्वाइंट गिरकर 28,288.23 पर आ गया. वहीं निफ्टी 205.35 प्वाइंट टूटकर 8,263.45 पर बंद हुआ.

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2014 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी, 2014 के बाद यह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.

बजाज फाइनेंस का शेयर अपने टॉप लेवल से 50 फीसदी टूटा

बजाज फाइनेंस के शेयर अपने सर्वोच्च लेवल से 50 फीसदी गिर गए. इस शेयर में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. 20 फरवरी 2020 को यह 4923 रुपये पर था लेकिन गुरुवार को यह गिर कर 2484 पर पहुंच गया.

वोलेटिलिटी इंडेक्स 12 साल के टॉप पर

देश के शेयर बाजार में वोलेटिलिटी इंडेक्स 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. नवंबर 2008 से लेकर अब तक यह सबसे उच्च स्तर है. अब यह 70.45 पर पहुंच चुका है.

इंडिगो, विस्तारा बंद कर सकती हैं अपनी उड़ानें

देश की दो हाई प्रोफाइल एयरलाइंस- इंडिगो और विस्तारा अपनी उड़ानें बंद कर सकती हैं. देश में कोरोनावायरस फैलने के साथ ही डिमांड बेहद कम हो जाने से दोनों एयरलाइंस यह फैसला कर सकती हैं.

इंडिगो और विस्तारा बंद कर सकती हैं अपनी उड़ानें (फाइल फोटो : AP )
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निफ्टी में डेब्यू के साथ ही श्री सीमेंट 10 फीसदी टूटा

निफ्टी में डेब्यू के साथ ही श्री सीमेंट के शेयर बुरी तरह गिर गए. गुरुवार को डेब्यू के साथ ही इसके शेयरों में 10 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई.

निफ्टी बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट

निफ्टी 2016 के बाद पहली बार 8000 के नीचे

निफ्टी में 2016 के बाद पहली बार 8000 के नीचे आ गया. इसके साथ ही सेंसेक्स में 2000 प्वाइंट की गिरावट आई है.

बाजार खुलने के साथ बुरी तरह धराशायी, निफ्टी 8000 के नीचे

बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 1700 प्वाइंट गिर गया. जबकि निफ्टी गिर कर 8000 से नीचे पहुंच गया.

रुपया अब तक निचले स्तर पर

रुपये में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले गिर कर रिकार्ड 74.96 पर पहुंच गया. बुधवार को रुपया 74.26 पर पहुंच गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Mar 2020,09:12 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT