Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुधवार को बाजार में भारी कमजोरी, सेंसेक्स-निफ्टी करीब 4% टूटे

बुधवार को बाजार में भारी कमजोरी, सेंसेक्स-निफ्टी करीब 4% टूटे

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहांबनेगा पैसा.जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बाजार में भारी गिरावट
i
बाजार में भारी गिरावट
(फोटो - द क्विंट)

advertisement

मंगलवार को बाजार में भारी कमजोरी, सेंसेक्स-निफ्टी करीब 4% टूटे

मंगलवार को बाजार में सुस्त कारोबार देखऩे को मिला है. सेंसेक्स करीब 4 परसेंट टूटकर 28265 के स्तरों पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी करीब 4 परसेंट टूटकर 8253 के स्तरों पर बंद हुआ.

अशोक लेलैंड की बिक्री 90 फीसदी गिरी

दोपहर 2 बजे बाजार का हाल

  • निफ्टी 4 फीसदी गिर कर 8260 पर
  • सेंसेक्स 4 फीसदी गिर कर 28,300 पर
  • निफ्टी बैंक इंडेक्स 4.8 फीसदी गिर कर 18,225 पर
  • निफ्टी में कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा 9.3 फीसदी गिरावट
  • 858 शेयरों में बढ़त लेकिन 850 शेयरों में गिरावट

बाजार का ताजा हाल

  • सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर
  • निफ्टी 3.6 फीसदी डाउन, 8,288 पर
  • सेंसेक्स 3.6 डाउन, 28,402 पर
  • निफ्टी बैंक इंडेक्स 4.8 फीसदी डाउन, 18,238 पर
  • सभी सेक्टोरल इंडेक्स रेड जोन में
  • निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.9 फीसदी डाउन
  • कोटक महिंद्रा बैंक निफ्टी में सबसे बड़ा लूजर, ,9.2 फीसदी गिरा

मारुति सुजुकी की बिक्री में 47 फीसदी गिरावट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेंसेक्स में 1000 प्वाइंट की भारी गिरावट

सेंसेक्स में 1000 प्वाइंट की भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स 5 फीसदी टूट गया है.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

इंडसइंड बैंक 5 फीसदी चढ़ा

बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 328 शेयरों में बढ़त दिख रही है और 251 में गिरावट. 34 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं है. इंडसइंड बैंक का शेयर 5 फीसदी चढ़ा हुआ है.

सेंसेक्स-निफ्टी दोनों की खराब शुरुआत

बाजार में 1 अप्रैल की शुरुआत खराब रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर कर खुले. सेंसेक्स 217.6 प्वाइंट गिर कर 29250.87 पर खुला जबकि निफ्टी 69.60 प्वाइंट गिर कर 8528.15 पर खुला.

करेंसी मार्केट दो दिनों के लिए बंद

एनुअल क्लोजिंग और रामनवमी की वजह से करेंसी मार्केट दो दिनों के लिए बंद रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Apr 2020,09:25 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT