Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ShareMarket:सेंसेक्स-निफ्टी गिर कर बंद, बैंक शेयरों को झटका 

ShareMarket:सेंसेक्स-निफ्टी गिर कर बंद, बैंक शेयरों को झटका 

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट
i
शेयर मार्केट
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

सेंसेक्स -निफ्टी गिर कर बंद

20 अगस्त को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर कर बंद हुए. सेंसेक्स 74.48 प्वाइंट नीचे गिर कर 37,328.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 36.90 प्वाइंट गिर कर 11,017 पर बंद हुआ. 915 शेयरों के दाम बढ़े और 1500 में गिरावट दर्ज की गई. 141 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

निफ्टी में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजिज, इन्फोसिस और डॉ. रेड्डीज के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़े जबकि यस बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग, ब्रिटानिया इंडस्ट्री, अल्ट्रा टेक सीमेंट और इंड्सइंड बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो मेटल, पीएसयू बैंक, एनर्जी, एफएमसीजी और इन्फ्रा में बिकवाली का दबाव था. वहीं ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में खरीदारी का माहौल था.

CG पावर पर लगा लोअर सर्किट

इन शेयरों में दिख रहा है एक्शन

निफ्टी के इन शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी-

  • इंफोसिस
  • विप्रो
  • टीसीएस
  • भारती इंफ्राटेल
  • बजाज ऑटो

निफ्टी के पिटने वाले शेयर-

  • यस बैंक
  • इंडियाबुल्स हाउसिंह फाइनेंस
  • इंडसइंड बैंक
  • अल्ट्राटेक सीमेंट
  • ब्रिटानिया

बाजार में कमजोरी गहराई, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली

बाजार में शुरुआत तो तेजी के साथ हुई थी लेकिन अब बाजार में बिकवाली हावी होती हुई दिख रही है. सेंसेक्स करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा टूट चुका है. वहीं निप्टी भी करीब 50 प्वाइंट टूट चुका है. बैंकिंग शेयर में अच्छी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक में करीब 300 प्वाइंट तक टूटा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Market Opening: बाजार की उतार चढ़ाव के साथ शुरुआत

मंगलवार को बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई है. लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है कारोबार में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 0.16% तेजी के साथ 37,460 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है.

Rupee Market: रुपये की कमजोर शुरुआत

मंगलवार को रुपये की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 0.12 परसेंट कमजोरी के साथ 71.52 के स्तरों पर खुला है.

सोमवार को बाजार में दिखा मुला जुला कारोबार

शेयर बाजार में आखिरी घंटी की बिकवाली की वजह से शुरुआती घंटों में बनी बढ़त नीचे आ गई. इंट्रा डे ने बाजार ने जो बढ़त कायम की थी, बाजार को उसका फायदा नहीं मिला. निफ्टी 11,050 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 52.16 प्वाइंट चढ़ कर 37,402.49 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 6.10 प्वाइंट चढ़ कर 11,053.90 पर बंद हुआ. 1209 शेयरों में बढ़त दर्ज हुई.1209 शेयरों में गिरावट आई. 154 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं दिखा.

निफ्टी में यस बैंक, इंडियाबुल्स, ग्राजिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, गेल के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. वहीं सन फार्मा, टेक महिंद्रा, भारती इन्फ्राटेल, एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयरों में खरीदारी हुई.

जहां तक सेक्टरों का सवाल है तो ऑटो, एफएमसीजी और में बिकवाली का दबाव था वहीं इन्फ्रा, आईटी और फार्मा में खरीदारी देखने को मिली,

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Aug 2019,09:43 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT