advertisement
बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 66.40 प्वाइंट बढ़ कर 39,112.74 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 15.30 प्वाइंट बढ़ कर 11706.80 पर बंद हुआ. 703 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 1864 शेयरों के दाम में गिरावट. 119 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, यूपीएल, अडानी पोर्ट्स और सिपला के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. वहीं टाटा स्टील, जी इंटरटेनमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और टाइटन लिमिटेड के शेयरों के दाम सबसे ज्यादा बढ़े.
जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़ कर सभी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा, इन्फ्रा,आईटी और ऑटो सेक्टर के इंडेक्स में दर्ज की गई.
गुरुवार को मनी मार्केट में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया 0.3 परसेंट तेजी के साथ 69.47 के स्तरों पर खुला है.
शेयर बाजार में स्मॉल और मिड कैप शेयरों में तेज गिरावट से निवेशकों में हड़कंप है. लेकिन आश्चर्य ये है कि कई ऐसी कंपनियों के शेयर गिर रहे हैं, जिनके फंडामेंटल बहुत अच्छे हैं. जो कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं उनके भी शेयर गिर रहे हैं.
जाने-माने निवेश सलाहकार और केआर चोकसी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के एमडी देवेन चोकसी ने बताया कि इस गिरावट की वजह क्या है?
गुरुवार को बाजार की धीमी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 0.34 परसेंट कमजोरी के साथ 38,287 के स्तरों पर खुलाह है. वहीं निफ्टी 0.34 परसेंट कमजोरी के साथ 11,651 के स्तरों पर खुला है.
आज कारोबार में आईटी और टेक्नोलॉजी से जुड़े शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. विप्रो, टाटा एलेक्सी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.
मिडकैप और स्मॉल कैप कंपनियों में खरीदारी के दम पर भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी छलांग लगाकर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 488 अंकों की तेजी के साथ 39,601 के पार जाकर बंद हुआ.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 11,831 अंकों पर जाकर बंद हुआ.
सेंसेक्स में गुरुवार को एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया. जेट के शेयर 93.35 फीसदी के उछाल के साथ 64 रुपये प्रति शेयर की दर से बंद हुए. इसके अलावा अनिल अंबानी की कंपनियों में भी तेज बढ़त देखी गई. अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 34.74 फीसदी, रिलायंस कैपिटल में 27.75 फीसदी, रिलायंस पावर में 26.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)