Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: NSE 11,831 पर हुआ बंद, जेट एयरवेज 93% उछला

Share Market: NSE 11,831 पर हुआ बंद, जेट एयरवेज 93% उछला

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर Live.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार में बुधवार को जेट एयरवेज के शेयर की कीमत आठ फीसदी गिरकर 271 रुपये हो गई.
i
शेयर बाजार में बुधवार को जेट एयरवेज के शेयर की कीमत आठ फीसदी गिरकर 271 रुपये हो गई.
(फोटो: PTI)

advertisement

बुधवार को सेंसेक्स में मामूली इजाफा, निफ्टी 11700 के ऊपर

बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 66.40 प्वाइंट बढ़ कर 39,112.74 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 15.30 प्वाइंट बढ़ कर 11706.80 पर बंद हुआ. 703 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 1864 शेयरों के दाम में गिरावट. 119 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, यूपीएल, अडानी पोर्ट्स और सिपला के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. वहीं टाटा स्टील, जी इंटरटेनमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और टाइटन लिमिटेड के शेयरों के दाम सबसे ज्यादा बढ़े.

जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़ कर सभी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा, इन्फ्रा,आईटी और ऑटो सेक्टर के इंडेक्स में दर्ज की गई.

Rupee Market: रुपये की तेजी के साथ शुरुआत

गुरुवार को मनी मार्केट में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया 0.3 परसेंट तेजी के साथ 69.47 के स्तरों पर खुला है.

शेयर बाजार में स्मॉल और मिड कैप शेयरों में तेज गिरावट से निवेशकों में हड़कंप है. लेकिन आश्चर्य ये है कि कई ऐसी कंपनियों के शेयर गिर रहे हैं, जिनके फंडामेंटल बहुत अच्छे हैं. जो कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं उनके भी शेयर गिर रहे हैं.

जाने-माने निवेश सलाहकार और केआर चोकसी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के एमडी देवेन चोकसी ने बताया कि इस गिरावट की वजह क्या है?

Market Opening: बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत

गुरुवार को बाजार की धीमी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 0.34 परसेंट कमजोरी के साथ 38,287 के स्तरों पर खुलाह है. वहीं निफ्टी 0.34 परसेंट कमजोरी के साथ 11,651 के स्तरों पर खुला है.

टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी, विप्रो का शेयर 3 परसेंट टूटा

आज कारोबार में आईटी और टेक्नोलॉजी से जुड़े शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. विप्रो, टाटा एलेक्सी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिडकैप इंडेक्स में तेजी, 6 दिन की गिरावट के बाद तेजी

UPL के शेयरों में भारी बिकवाली, शेयर 2 दिन में 15 परसेंट टूटा

जेट एयरवेज में शानदार तेजी, शेयर करीब 150 परसेंट चढ़ा

छोटी-मझोली कंपनियों में खरीदारी से सेंसेक्स में 488 अंकों की तेजी, जेट एयरवेज 93% उछला

मिडकैप और स्मॉल कैप कंपनियों में खरीदारी के दम पर भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी छलांग लगाकर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 488 अंकों की तेजी के साथ 39,601 के पार जाकर बंद हुआ.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 11,831 अंकों पर जाकर बंद हुआ.

सेंसेक्स में गुरुवार को एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया. जेट के शेयर 93.35 फीसदी के उछाल के साथ 64 रुपये प्रति शेयर की दर से बंद हुए. इसके अलावा अनिल अंबानी की कंपनियों में भी तेज बढ़त देखी गई. अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में 34.74 फीसदी, रिलायंस कैपिटल में 27.75 फीसदी, रिलायंस पावर में 26.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jun 2019,09:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT