advertisement
शेयर बाजार में बुधवार को मिला-जुला कारोबार
सेंसेक्स 186 अंक की बढ़त के साथ बंद
Nifty 77 अंकों की बढ़त लेकर बंद
रुपए में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को हर तरफ बिकवाली देखने को मिली. IT, तेल कंपनी, फार्मा समेत ज्यादातर इंडेक्स के लाल निशान में रहने से सेंसेक्स में 287 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी करीब 100 अंक गिरकर बंद हुआ.
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन जापान छोड़ सभी एशियाई बाजारों में थोड़ी बढ़त देखने को मिल रही है. निक्केई 27 अंक यानि 0.12% की गिरावट के साथ 21,983.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
हांग कांग के हैंग-सेंग में तेजी है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 216 अंक यानि 0.85% की बढ़त के साथ 25,690 पर कारोबार कर रहा है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में भी मिला जुला रुख है. शंघाई कंपोजिट 39 अंक की बढ़त के साथ 2,634.50 पर कारोबार कर रहा है.
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी में भी 0.24 फीसदी की बढ़त दिख रही है, ताइवान इंडेक्स भी 7 अंक यानि 0.055 फीसदी गिरकर 9,769 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बुधवार को रुपए में मजबूती के बीच भारतीय बाजारों में भी बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. Sensex 402 प्वाइंट्स मजबूत होकर 34,249.37 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 131 अंकों की गिरावट के साथ 10,278 पर खुला.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. रुपया बुधवार को 39 पैसे बढ़त के साथ 73.16 के स्तर पर खुला. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 1 पैसे की बढ़त के साथ 73.57 के स्तर पर बंद हुआ था.
कारोबार के दौरान ऑटो, फार्मा, FMCG, मेटल समेत सभी इंडेक्स हरे निशान में बने हुए हैं. दिग्गज शेयरों में बजाज फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, BPCL, हिंडालको, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, महिंद्रा, एशियन पेंट्स, HDFC के शेयर 6-2% तक चढ़ेहैं.
सुबह की तेजी हुई गायब, सेंसेक्स करीब 300 प्वाइंट गिरा
आईटी शेयरों ने बनाया दबाव
शेयर बाजार में बुधवार को मिला-जुला कारोबार देखा गया. BSE सेंसेक्स में हल्की तेजी देखी गई और यह 186.73 अंक चढ़कर 34033.96 पर बंद हुआ. निफ्टी 77.95 अंकों की बढ़त लेकर 10224.75 पर बंद हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)