Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंगलवार को हल्की कमजोरी के साथ बाजार बंद

मंगलवार को हल्की कमजोरी के साथ बाजार बंद

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट का पल-पल अपडेट 
i
शेयर मार्केट का पल-पल अपडेट 
( फाइल फोटो : istock) 

advertisement

मंगलवार को हल्की कमजोरी के साथ बाजार बंद

मंगलवार को बाजार हल्की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 82 प्वाइंट कमजोरी के साथ 40,281 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 31 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,797 के स्तरों पर बंद हुआ है.

फोनिक्स मिल्स 13% चढ़ा, शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

फोनिक्स मिल्स का शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ा. आज शेयर में 13 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. शेयर में इतनी तेजी अक्टूबर 2017 ते बाज देखने को मिली है.

लाल निशान में बाजार, सेंसेक्स 100 प्वाइंट टूटा

शेयर बाजार में दिनभर तेजी का रुख रहा लेकिन अब बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 100 प्वाइंट टूट चुका है. वहीं निफ्टी भी 40 प्वाइंट टूट चुका है.

फार्मा शेयरों में कमजोरी लेकिन मेटल शेयर चमके

सेक्टर के लिहाज से देखें तो आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में खासी कमजोरी देखने को मिल रही है. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा टूट गया है वहीं फार्मा के साथ ऑटो निफ्टी इंडेक्स में भी कमजोरी देखने को मिल रही है.

अगर सेक्टर के लिहाज से तेजी देखें तो मेटल, रियल्टी, FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.

SBI कार्ड्स IPO प्राइस बैंड 750-755 तय

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विस का इनीशियल पब्लिक ऑफर आ गया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 750-755 तक तय हुआ है. इसका मतलब ये है कि इस प्राइस बैंड में आप अपने आईपीएओ के लिए इस बैंड में बोली लगा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार में शुरुआती तेजी के बाद उतार-चढ़ाव

शेयर बाजार में सोमवार को भारी कमजोरी देखने को मिली थी लेकिन आज मंगलवार को बाजार ने हरे निशान में शुरुआत की. लेकिन जैसे जैसे कारोबार बढ़ रहा बाजार में उतार चढ़ाव बढ़ रहा है. बाजार लाल और हरे निशान के बीच गोता लगा रहा है.

Market Open: बाजार में तेजी के साथ शुरुआत, सुजलॉन एनर्जी का शेयर 9% गिरा

बाजार में तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 0.08 परसेंट तेजी के साथ और निफ्टी 0.10 परसेंट तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

सेक्टर के लिहाज से देखें तो 11 में से 7 सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है. खास तौर पर FMCG शेयरों में तेजी बनी हुई है.

Rupee Opens: रुपये की तेजी के साथ शुरुआत

मंगलवार को रुपये की तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है. रुपया करीब 0.2 परसेंट तेजी के साथ 71.84 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार को कमजोरी के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 800 प्वाइंट टूटा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 800 प्वाइंट टूटकर 40,363 के स्तरों पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी में भी 250 प्वाइंट की कमजोरी देखने को मिली है. बाजार में भारी कमजोरी की वजह कोरोनावायरस के खतरे को बताया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Feb 2020,10:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT