Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192009 के बाद बाजार के लिए सबसे अच्छा दिन, बाजार 7% चढ़ा

2009 के बाद बाजार के लिए सबसे अच्छा दिन, बाजार 7% चढ़ा

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
i
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
(फोटो : istock)

advertisement

सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले

बुधवार को बाजार बढ़त के साथ खुले. निफ्टी 7800 के ऊपर खुला जबकि सेंसेक्स में 250 प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई.

रिलायंस के शेयरों में ब्लॉक खरीदारी

बाजार खुलने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिली. बाजार में रिलायंस के 11.6 करोड़ शेयरों की ब्लॉक खरीदारी हुई है. यह खरीदारी 949 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई है. इसी से इसमें तेजी देखने को मिली.

निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवाई

एलएंडीटी के शेयर छह साल के निचले स्तर पर

एलएंडटी के शेयर छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. इसमें 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. 18 फरवरी 2014 के बाद इस शेयर में यह सबसे निचला स्तर है.

दोपहर 12 बजे बाजार का हाल

  • निफ्टी 1.44 फीसदी ऊपर 7,912 पर पहुंचा
  • निफ्टी फ्यूचर्स 17 प्वाइंट प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा
  • सेंसेक्स 1.45 फीसदी ऊपर 27,061 पर पहुंचा
  • निफ्टी बैंक 0.7 ऊपर, 17,226 पर पहुंचा
  • इंडिया वोलेटिलिटी इंडेक्स 4.5 फीसदी नीचे, 79.87 पर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेंसेक्स 800 प्वाइंट ऊपर

बाजार ने बुधवार को संभलने के बाद तेजी पकड़ ली. दोपहर को सेंसेक्स लगभग 800 प्वाइंट ऊपर चढ़ गया. ज्यादातर निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स अच्छा कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी बैंक, फार्मा बैंक थोड़ा ऊपर हैं, जबकि ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी ऊपर है. एफएमसीजी इंडेक्स भी एक फीसदी ऊंचा है.

यूरोपीय बाजार हरे निशान में

दोपहर 2 बजे बाजार का हाल

  • निफ्टी 6.28 फीसदी ऊपर, 8290 पर, 2009 के बाद से सबसे बड़ी एक दिनी उछाल
  • सेंसेक्स 6.75 फीसदी ऊपर 2009 के बाद से सबसे बड़ी एक दिनी उछाल
  • निफ्टी बैंक इंडेक्स 7.6 फीसदी बढ़ कर 18,420 पर पहुंचा
  • इंडिया वोलेटिलिटी इंडेक्स 7.3 फीसदी घट कर 77.47 पर पहुंचा
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एक दिन में 15 फीसदी उछले

बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स करीब 1860 प्वाइंट चढ़ा

बुधवार में बाजार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 1860 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी में भी करीब 500 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है. बाजार में इस तेजी के पीछे रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति जैसे शेयर रहे हैं. निफ्टी के करीब 11 शेयरों में 5 से 10 परसेंट की तेजी देखने को मिली है.

निफ्टी बैंक में साल 2013 के बाद अब तक की सबसे अच्छी तेजी देखने को मिली. पिछले दिनों बैंकिंग शेयर दबाव में कारोबार कर रहे थे लेकिन अब ये बैंक निफ्टी में ये शानदार तेजी राहत की बात हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Mar 2020,09:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT