Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, करीब 5% चढ़ा बाजार

Share Market: लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, करीब 5% चढ़ा बाजार

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहांबनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
i
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
(फोटो : istock)

advertisement

मार्च 2009 के बाद बाजार की सबसे अच्छी तेजी

बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है. ये मार्च 2009 के बाद बाजार की सबसे अच्छी तेजी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 5 परसेंट तेजी के साथ बंद हुए. तीनों दिन मिलाकर अब तक बाजार में 15% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

सेक्टर के लिहाज से देखें तो सारे के सारे सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली है. आज फाइनेंशियल शेयरों का दिन रहा. निफ्टी की बढ़ोतरी में HDFC, HDFC बैंक, इंफोसिस और कोटक बैंक का अच्छा खासा योगदान रहा.

सेंसेक्स 1411 प्वाइंट ऊपर बंद, निफ्टी 324 चढ़ा

कोरोनावायरस के प्रकोप को लेकर आ रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीदों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स करीब 1411 प्वाइंट चढ़कर 29947 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 324 के उछाल के साथ 8,642 पर बंद हुआ.

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1410.99 प्वाइंट यानी 4.94 फीसदी की तेजी के साथ 29,946.77 पर जबकि एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 323.60 प्वाइंट यानी 3.89 फीसदी की तेजी के साथ 8,641.45 पर बंद हुआ.

(फोटो: ब्लूमवर्ग क्विंट)

निफ्टी के बेस्ट परफॉर्मर शेयर

एफएमसीजी इंडेक्स टॉप पर

निफ्टी और सेंसेक्स में 5 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है. दूसरी ओर एफएमसीजी शेयरों में तेजी आई है. निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल है. दोपहर बारह बजे तक सेंसेक्स 4.22 फीसदी चढ़ कर 29,741 पर पहुंच गया था वहीं निफ्टी 3.73 फीसदी चढ़ कर 8,628 पर पहुंच गया.

बजाज फाइनेंस में लगातार तीसरे दिन बढ़त

सोमवार को अपने लिस्टिंग के बाद गिरावट झेलने के बाद अब बजाज फाइनेंस की स्थिति सुधर रही है. मंगलवार को यह 9.1 फीसदी चढ़ा और बुधवार को 4.5 फीसदी और गुरुवार को 10.5 फीसदी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी सीनेट ने 2 ट्रिलियन डॉलर के रेस्क्यू प्लान को मंजूरी दी

कोरोनावायरस से इकनॉमी को बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिकी सीनेट ने 2 ट्रिलियन डॉलर के रेस्क्यू प्लान को मंजूरी दे दी.

इन शेयरों में दिख रही है तेजी

निफ्टी में लगातार तीसरे दिन बढ़त

निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़ कर खुला है. इसमें फिलहाल 1.7 फीसदी की बढ़त दिख रही है.

बाजार की अच्छी शुरुआत

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ग्रीन जोन में खुले. यह लगातार दूसरा दिन है जब मार्केट बढ़ कर खुला. बाजार में यह तेजी सरकार की ओर स्टियुमलस पैकेज की उम्मीद में दिख रही है.

डॉलर के मुकाबले सपाट खुला रुपया

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला. डॉलर के मुकाबले यह 75.87 पर पहुंच गया. बुधवार को 75.88 पर बंद हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Mar 2020,09:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT