Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 लगातार 5वें दिन गिरा बाजार- बैंक,आईटी और एनर्जी शेयर टूटे

लगातार 5वें दिन गिरा बाजार- बैंक,आईटी और एनर्जी शेयर टूटे

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex 800 अंक तक टूटा
i
शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex 800 अंक तक टूटा
(फोटो: iStock)

advertisement

बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी, Sensex 400 प्वाइंट टूटा

बाजार में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 411 तेजी के साथ 39,881 के स्तरों पर कामकाज कर रहा है. वहीं निफ्टी 122 प्वाइंट कमजोरी के साथ 11,675 के स्तरों पर बंद हुआ.

बुधवार को बाजार की शुरुआत ही कमजोरी के साथ हुई थी. बाजार में किसी भी वक्त रिकवरी हो ही नहीं सकी. बाजार में ऊपरी स्तरों से लगातार गिरावट बनी रही.

Rupee Opening | रुपये की गुरुवार को तेजी के साथ शुरुआत

गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. रुपया 0.04 परसेंट तेजी के साथ 71.63 के स्तरों पर खुला है.

Market Open: बाजार में लगातार 5वें कारोबारी दिन कमजोरी, Sensex 250 प्वाइंट टूटा

शेयर बाजार में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही. गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार पांचवे कारोबारी दिन कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 250 प्वाइंट कमजोरी के साथ 39600 के स्तरों पर कामकाज कर रहा है. वहीं निफ्टी में 80 प्वाइंट की कमजोरी देखने को मिल रही है.
शेयरों के लिहाज से देखें तो HDFC बैंक और इंफोसिस में खासी कमजोरी देखने को मिल रही है.

बाजार में कमजोरी गहराई, सेंसेक्स करीब 450 प्वाइंट टूटा

बाजार में आज भी लाल निशान में ही कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स करीब 445 प्वाइंट और निफ्टी करीब 131 प्वाइंट कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है.

शेयरों के लिहाज से देखें तो निफ्टी के टॉप 50 शेयरों में सिर्फ यस बैंक और टाइटन में तेजी देखने को मिल रही है और बाकी सारे शेयर लाल निशान में ट्रे़ड कर रहे हैं.

(फोटो- स्क्रीनशॉट/ब्लूमबर्ग क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RITES का शेयर करीब 6% गिरा, सरकार के हिस्से में विनिवेश की खबर

RITES के शेयर में गुरुवार को खासी कमजोरी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 5.7 परसेंट कमजोरी के साथ 300 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.

रियल्टी और मीडिया शेयर टूटे

सेक्टर के लिहाज से देखें तो बाजार में निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मीडिया में भारी कमजोरी देखने को मिली. लेकिन बाजार इस कदर टूटा है कि सारे के सारे सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

बाजार में कमजोरी बरकरार

बाजार में जैसे सुबह कमजोरी के साथ कारोबार शुरू किया था अभी भी बाजार में वैसे ही हालात बने हुए हैं. सेंसेक्स अभी भी करीब 250 प्वाइंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 85 प्वाइंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट

कोरोनोवायरस के असर से इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट का दबाव भारतीय बाजार पर भी दिखा. भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरे. बैंक,आईटी और एनर्जी शेयरों में गिरावट ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे गिरा दिया. बीएसई का इंडेक्स 143.30 प्वाइंट गिर कर 39,745.66 पर बंद हुआ. एक समय में यह 465.69 प्वाइंट तक गिर गया था. निफ्टी भी 45.20 प्वाइंट गिर कर 11,633.30 पर बंद हुआ.

सबसे ज्यादा गिरावट ओएनजीसी के शेयरों में दिखी. इसके शेयर 2.61 प्वाइंट फीसदी टूट गए. इसके बाद एचसीएल टेक., एमएंडएम, एसबीआई और आईसीआईसीसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Feb 2020,09:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT