advertisement
बाजार में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 411 तेजी के साथ 39,881 के स्तरों पर कामकाज कर रहा है. वहीं निफ्टी 122 प्वाइंट कमजोरी के साथ 11,675 के स्तरों पर बंद हुआ.
बुधवार को बाजार की शुरुआत ही कमजोरी के साथ हुई थी. बाजार में किसी भी वक्त रिकवरी हो ही नहीं सकी. बाजार में ऊपरी स्तरों से लगातार गिरावट बनी रही.
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. रुपया 0.04 परसेंट तेजी के साथ 71.63 के स्तरों पर खुला है.
शेयर बाजार में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही. गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार पांचवे कारोबारी दिन कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 250 प्वाइंट कमजोरी के साथ 39600 के स्तरों पर कामकाज कर रहा है. वहीं निफ्टी में 80 प्वाइंट की कमजोरी देखने को मिल रही है.
शेयरों के लिहाज से देखें तो HDFC बैंक और इंफोसिस में खासी कमजोरी देखने को मिल रही है.
बाजार में आज भी लाल निशान में ही कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स करीब 445 प्वाइंट और निफ्टी करीब 131 प्वाइंट कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है.
शेयरों के लिहाज से देखें तो निफ्टी के टॉप 50 शेयरों में सिर्फ यस बैंक और टाइटन में तेजी देखने को मिल रही है और बाकी सारे शेयर लाल निशान में ट्रे़ड कर रहे हैं.
RITES के शेयर में गुरुवार को खासी कमजोरी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 5.7 परसेंट कमजोरी के साथ 300 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.
सेक्टर के लिहाज से देखें तो बाजार में निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मीडिया में भारी कमजोरी देखने को मिली. लेकिन बाजार इस कदर टूटा है कि सारे के सारे सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
बाजार में जैसे सुबह कमजोरी के साथ कारोबार शुरू किया था अभी भी बाजार में वैसे ही हालात बने हुए हैं. सेंसेक्स अभी भी करीब 250 प्वाइंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 85 प्वाइंट कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
कोरोनोवायरस के असर से इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट का दबाव भारतीय बाजार पर भी दिखा. भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरे. बैंक,आईटी और एनर्जी शेयरों में गिरावट ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे गिरा दिया. बीएसई का इंडेक्स 143.30 प्वाइंट गिर कर 39,745.66 पर बंद हुआ. एक समय में यह 465.69 प्वाइंट तक गिर गया था. निफ्टी भी 45.20 प्वाइंट गिर कर 11,633.30 पर बंद हुआ.
सबसे ज्यादा गिरावट ओएनजीसी के शेयरों में दिखी. इसके शेयर 2.61 प्वाइंट फीसदी टूट गए. इसके बाद एचसीएल टेक., एमएंडएम, एसबीआई और आईसीआईसीसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)