Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RBI के ऐलान से बाजार खुश नहीं, सेंसेक्स 131 प्वाइंट गिरकर बंद

RBI के ऐलान से बाजार खुश नहीं, सेंसेक्स 131 प्वाइंट गिरकर बंद

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
i
शेयर बाजार का पल-पल अपडेट 
(फोटो : istock)

advertisement

डॉलर के मुकाबले मजबूती से खुला रुपया

शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला. डॉलर के मुकाबले यह 46 पैसे बढ़ कर 74.69 पर खुला. गुरुवार को 75.15 पर बंद हुआ था.

बढ़ कर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

बाजार में शुक्रवार को शुरुआत अच्छी रही. सेंसेक्स 1,079.02 प्वाइंट चढ़ कर 31025.79 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 366.00 प्वाइंट चढ़ कर 9007.45 पर पहुंच गया.

निफ्टी बैंक इंडेक्स 6 पर्सेंट चढ़ा

निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 6 फीसदी की बढ़त दिख रही है. इंडसइंड और एक्सिस बैंक के शेयरों में दस-दस फीसदी की बढ़ोतरी दिख रही है.

प्राइवेट बैंकों के शेयरों का बढ़िया प्रदर्शन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरबीआई ने रेपो रेट 0.75 फीसदी घटाया

आरबीआई ने कोरोनावायरस संकट को देखते हुए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. रेपो रेट घट कर 4.4 फीसदी पर पहुंच गया है. रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है और यह घट कर 4 फीसदी पर पहुंच गया है.

मुथुट और मणप्पुरम के शेयरों में भारी उछाल

गोल्ड फाइनेंस कंपनियां मुथुट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को चौथे दिन बढ़त बनाए हुए हैं. मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर पिछले चार दिनों में 40 फीसदी बढ़ चुके हैं वहीं मुथुट फाइनेंस के शेयरों की कीमत 25 फीसदी बढ़ चुकी है.

बाजार का ताजा हाल

  • निफ्टी 1 फीसदी ऊपर, 8727 पर पहुंचा
  • सेंसेक्स 0.3 फीसदी ऊपर, 30,035 पर पहुंचा
  • निफ्टी बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी तेजी, 20179 पर पहुंचा
  • ऑटो, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट
  • निफ्टी में एक्सिस बैंक टॉप गेनर बना हुआ है
  • बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा गिरावट, 6 फीसदी

RBI के ऐलान से बाजार खुश नहीं, सेंसेक्स 131 प्वाइंट गिरकर बंद

27 मार्च सुबह अच्छी उछाल के साथ शेयर मार्केट खुला. लेकिन रिजर्व बैंक की घोषणाओं के बाद बाजार ने बढ़त खो दी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 131.18 प्वाइंट लुढ़कर 29,815.59 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 18.80 प्वाइंट की मामूली तेजी के साथ 8,660.25 पर बंद हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Mar 2020,09:25 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT