Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लीमैन संकट (2008) के बाद शेयर बाजार के लिए सबसे खराब सितंबर 

लीमैन संकट (2008) के बाद शेयर बाजार के लिए सबसे खराब सितंबर 

किन शेयरों में बनेगा पैसा, किससे रहें दूर. शेयर बाजार से जुड़ी हर खबर.

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर बाजार
i
शेयर बाजार
(फोटो: Reuters)

advertisement

सेंसेक्स और निफ्टी आज फिर गिरावट के साथ बंद, सितंबर बाजार के लिए बुरा महीना रहा

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत को हरे निशान के साथ हुई लेकिन बाजार अपनी बढ़त नहीं बनाए रख सका. अगर इस पूरे महीने की बात करें तो 2008 के लीमैन संकट के बाद से सितंबर महीने में शेयर बाजार मेंं सबसे बड़ी गिरावट हुई है.

आज के कारोबार में मेटल शेयरों में खासी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी मेटल इंडेक्स में करीब 5% की कमजोरी देखने को मिली. हिंडाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील, वेदांता जैसे शेयरों में गिरावट दिखी.

पिछले कुछ दिनों से गिर रहे यस बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में खरीदारी जारी रही. यस बैंक आज निफ्टी में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. यस बैंक करीब 10% टूटा.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर-

  1. एक्सिस बैंक
  2. ITC
  3. HDFC बैंक
  4. ONGC
  5. विप्रो

निफ्टी में गिरने वाले शेयर-

  1. यस बैंक
  2. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
  3. हीरो मोटोकॉर्प
  4. टाटा स्टील
  5. JSW स्टील

गुरुवार को बाजार का हाल

गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन जल्द ही बाजारा में बिकवाली दिखने लगी. सेंसेक्स 218 अंक गिरा वहीं निफ्टी 11000 के नीचे बंद हुआ. IT को छोड़ बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और फार्मा समेत सभी इंडेक्स में कमजोरी से बाजार में दबाव दिखा. कारोबार में मिडकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. बाजार के गिरने के पीछे का कारण फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर ही रहे. बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. हालांकि आज IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.

  • सेंसेक्स 218 अंक गिरकर के साथ 36,324 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 76 अंक गिरकर 10,978 के स्तर पर बंद हुआ
  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट रही

Share Market Live: एशियाई बाजारों में उछाल

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में सकारात्मक शुरुआत है. जापान का निक्केई 405 अंक यानि 1.70% की मजबूती के साथ 24,202 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हांग कांग के हैंग-सेंग में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. हैंग-सेंग (Hang Seng) 171 अंक यानि 0.62% की तेजी के साथ 27,886 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में मिला जुला रुख है. शंघाई कंपोजिट 25 अंक की बढ़त के साथ 2,817 पर कारोबार कर रहा है. कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.31 फीसदी गिरा है और ताइवान इंडेक्स 126 अंक यानि 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 10,987 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

रुपये 8 पैसे मजबूत, 72.52/$ पर खुला

रुपये में मजबूती का दायरा गुरुवार के मुकाबले आज और भी बढ़ा है. डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 72.52 के स्तर पर खुला. वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था.

(फोटो: Bloomberg Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अॉटो, बैंक, मेटल शेयरों में गिरावट, यस बैंक के शेयर 7% नीचे

बाजार में रियल्टी, बैंकिंग, मेटल, IT, ऑटो और पावर शेयरों में बिकवाली दिख रही है दिग्गज शेयरों में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील 7.7-2.6 फीसदी तक गिरे हैं.

(फोटो: nseindia.com)

Nifty के पांच टॉप शेयर

दिग्गज शेयरों में गेल, HDFC, एशियन पेंट्स, ITC, टाटा मोटर्स औरअदानी पोर्ट्स 3.3 से 1.35 फीसदी तक चढ़े हैं.

(फोटो: nseindia.com)

Infibeam 53 फीसदी तक टूटा

गांधीनगर की ई-कॉमर्स वेबसाइट कंपनी इनफिबिम (Infibeam) का शेयर कारोबार के दौरान 53 फीसदी टूटकर 92.70 रुपए के स्तर पर आ गया, जो 52 हफ्ते का अबतक सबसे कम है.

(फोटो: Bloomberg Quint)

2008 के लीमैन संकट के बाद सबसे बुरा सितंबर

  • शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
  • L&T, यस बैंक, सुजुकी, एयरटेल ने गिराया बाजार
  • सेेंसेक्स 97 और निफ्टी 47 अंक गिरकर बंद
  • सितंबर में सेंसेक्स 6.26% गिरावट
  • निफ्टी में 6.42% गिरावट रही

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Sep 2018,09:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT