Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हफ्ते की खराब शुरुआत, सेंसेक्स करीब 1400 प्वाइंट टूटा

हफ्ते की खराब शुरुआत, सेंसेक्स करीब 1400 प्वाइंट टूटा

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
Sensex धड़ाम
i
Sensex धड़ाम
(फोटो: iStock)

advertisement

Market Opening: कमजोरी के साथ खुले बाजर, Sensex 700 प्वाइंट टूटा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार पर कोरोनावायरस का असर साफ देखने को मिला. बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 737 प्वाइंट गिरकर 29,081 पर खुला. वहीं निफ्टी 238 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 8,421 के स्तर पर खुला. बता दें कि शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 131.18 प्वाइंट लुढ़कर 29,815.59 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 18.80 प्वाइंट की मामूली तेजी के साथ 8,660.25 पर बंद हुआ था.

35 पैसे कमजोरी के साथ 75.27/$ पर खुला रुपया

सोमवाक को रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला. डॉलर के मुकाबले 35 पैसे गिरकर 75.27 के स्तर पर खुला. शुक्रवार को रुपया 74.92/$ पर बंद हुआ था.

RBI के फैसले से बाजार नाखुश

आरबीआई ने कोरोनावायरस संकट को देखते हुए शुक्रवार को रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. रेपो रेट घट कर 4.4 फीसदी पर पहुंच गया है. रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है और यह घट कर 4 फीसदी पर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक की घोषणाओं के बाद बाजार ने बढ़त खो दी थी. सेंसेक्स 131 प्वाइंट लुढ़कर 29,815 पर बंद हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये हैं Nifty के टॉप 5 लूजर

निफ्टी में मेटल, ऑटो और बैंक सेक्टर में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है. मेटल के सारे सेक्टर लाल निशान में हैं. निफ्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी बजाज फाइनेंस के शेयर में देखने को मिल रही है. BAJFINANCE करीब 10 फीसदी नीचे है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, Eicher Motors के शेयर करीब 7 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक गिरे हैं.

बाजार में गिरावट जारी

शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार में थोड़ी वापसी देखने को मिली थी. लेकिन एक बार फिर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स करीब 717 प्वाइंट और निफ्टी 186 प्वाइंट टूटकर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी के रियल्टी, मेटल, ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है.

हफ्ते की खराब शुरुआत, सेंसेक्स करीब 1400 प्वाइंट टूटा

सोमवार को हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन बाजार के लिए बुरी खबर है. सेंसेक्स करीब 1400 प्वाइंट कमजोरी के साथ करीब 5% गिरकर बंद हुआ है. पिछले कुछ दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिली थी, कई लोग मानकर चल रहे थे कि बाजार लो बनाने के बाद अब रिकवरी कर रहा है. लेकिन ऐसा सोचने वालों को बाजार ने आज निराश किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2020,09:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT