advertisement
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को सेंसेक्स 289.13 प्वाइंट गिर कर 37,397.24 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 103.80 प्वाइंट गिर कर 11,085.40 पर बंद हो गया. पीएसयू बैंकों की शेयरों में बिकवाली की वजह से निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. मेटल और ऑटो शेयरों की गिरावट ने भी निफ्टी को नीचे गिराया. निफ्टी में 567 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 1907 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है तो आईटी को छोड़ कर सभी इंडेक्स रेड में दिखे. सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक ( 4. फीसदी गिरावट) इंडेक्स में दर्ज की गई. इसके बाद ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और इन्फ्रा सेक्टर के इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है, निफ्टी गिर कर 11,000 के करीब पहुंच गया. एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 37,397 के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 37,257 पर खुला. वहीं निफ्टी 71 प्वाइंट गिरकर 11,035 के स्तर पर खुला.
बुधवार को रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की कमजोरी के साथ 68.90 के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.86 के स्तर पर बंद हुआ था.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में कॉफी कैफे डे का शेयर आज भी 20 फीसदी गिर गया है. मंगलवार को कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. बता दें कि कंपनी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ मंगलवार को अचानक लापता हो गए थे. जिसके बाद आज उनका शव बरामद कर लिया गया है. उनके मौत की खबर की वजह से कंपनी के शेयर में गिरावट जारी है. वीजी सिद्धार्थ ने साल 1996 में अपना पहला कैफे कॉफी डे आउटलेट खोला था.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में कमजोरी जारी है. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा कैफे कॉफी डे का शेयर लुढ़का है. इसके अलावा SADBHAV ENGINEERING LTD., बॉम्बे डाइंग, इंडिया बुल्स रियल स्टेट, JAIPRAKASH ASSOCIATES के शेयर 5-10 फीसदी गिरे हैं.
वहीं निफ्टी में जी इंटरटेनमेंट, AXIS BANK, टेक महिंद्रा, इंफ्राटेल और भारती एयरटेल के शेयर 2 से 5 फीसदी गिरे हैं.
शेयर बाजार लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को चढ़ कर बंद हुआ. सेंसेक्स 83.88 प्वाइंट चढ़ कर 37,481.12 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 28.40 प्वाइंट चढ़ कर 11,113.80 पर बंद हुआ. 1134 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 1333 शेयरों में गिरावट आई . 137 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी और भारती इन्फ्राटेल में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. जबकि इंडसइंड बैंक, यस बैंक, आईओसी, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील में बढ़त दर्ज की गई.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मेटल, ऑटो, फार्मा, आईटी, इन्फ्रा, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)