advertisement
बुधवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 0.38 परसेंट कमजोरी के साथ वहीं निफ्टी करीब 0.32 परसेंट कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
गुरुवार को फिर रुपये की कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 0.28 परसेंट कमजोरी के साथ 73.43 के स्तरों पर कमजोरी के साथ खुला है.
बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 0.45 परसेंट तेजी के सा थ 38,581 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 0.50 परसेंट कमजोरी के साथ 11,307 के स्तरों पर कामकाज कर रहा है. बाजार में कल के कारोबार में कमजोरी देखने को मिली थी. लेकिन आज लगातार हल्की तेजी बनी हुई है.
ब्लूमबर्ग ने बताया है कि सरकार ने स्टेट बैंक के कंसोर्शियम को मंजूरी दे दी है कि वो संकट में फंसे यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद लें. इस खबर के आने के बाद यस बैंक के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं SBI के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.
बाजार की शुरुआत तो हल्की तेजी के साथ हुई थी लेकिन अब बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में करीब 450 प्वाइंट की तेजी है वहीं निफ्टी भी करीब 130 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार ने गुरुवार को दिन में जो बढ़त बनाई थी वह कारोबार के अंत तक बरकरार नहीं रह पाई. सेंसेक्स सिर्फ 61.13 प्वाइंट गिर कर 38,470.61 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 18 प्वाइंट की ही बढ़त दर्ज हो पाई और यह 11,269 पर बंद हुआ. 1160 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 1217 शेयरों में गिरावट.
यस बैंक, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. वहीं ज़ी एंटरटेनमेंट, हिंडाल्को, भारती इन्फ्राटेल, वेदांता और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)