Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद,यस बैंक के शेयर उछले

बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद,यस बैंक के शेयर उछले

बाजार में किन शेयरों में दिख रही है तेजी, कहां बनेगा पैसा. जानिए शेयर बाजार के सारे अपडेट 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
शेयर मार्केट के सारे लाइव अपडेट्स
i
शेयर मार्केट के सारे लाइव अपडेट्स
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

बुधवार को शेयर बाजार में कमजोरी

बुधवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 0.38 परसेंट कमजोरी के साथ वहीं निफ्टी करीब 0.32 परसेंट कमजोरी के साथ बंद हुआ है.

Rupee Opens: रुपये की कमजोरी के साथ शुरुआत

गुरुवार को फिर रुपये की कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 0.28 परसेंट कमजोरी के साथ 73.43 के स्तरों पर कमजोरी के साथ खुला है.

Market Opening | बाजार में हल्की तेजी के साथ शुरुआत

बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 0.45 परसेंट तेजी के सा थ 38,581 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 0.50 परसेंट कमजोरी के साथ 11,307 के स्तरों पर कामकाज कर रहा है. बाजार में कल के कारोबार में कमजोरी देखने को मिली थी. लेकिन आज लगातार हल्की तेजी बनी हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यस बैंक का शेयर 12% भागा, SBI में कमजोरी

ब्लूमबर्ग ने बताया है कि सरकार ने स्टेट बैंक के कंसोर्शियम को मंजूरी दे दी है कि वो संकट में फंसे यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद लें. इस खबर के आने के बाद यस बैंक के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं SBI के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है.

बाजार में तेजी, सेंसेक्स करीब 450 प्वाइंट चढ़ा

बाजार की शुरुआत तो हल्की तेजी के साथ हुई थी लेकिन अब बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में करीब 450 प्वाइंट की तेजी है वहीं निफ्टी भी करीब 130 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

शेयर बाजार ने गुरुवार को दिन में जो बढ़त बनाई थी वह कारोबार के अंत तक बरकरार नहीं रह पाई. सेंसेक्स सिर्फ 61.13 प्वाइंट गिर कर 38,470.61 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 18 प्वाइंट की ही बढ़त दर्ज हो पाई और यह 11,269 पर बंद हुआ. 1160 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और 1217 शेयरों में गिरावट.

यस बैंक, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. वहीं ज़ी एंटरटेनमेंट, हिंडाल्को, भारती इन्फ्राटेल, वेदांता और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2020,09:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT