advertisement
SGX निफ्टी में आज तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिली है. लगातार दूसरे दिन ये तेजी देखने को मिल रही है.
शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है. बाजार करीब 4% तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी 4.27 परसेंट कमजोरी के साथ 8,410 के स्तरों पर वहीं सेंसेक्स 4.27 परसेंट 28,770 के स्तरों पर खुला है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में बाजार खुलते ही करीब 10% की तेजी देखने को मिली. कंपनी ने ऐलान किया है कि वो अपनी यूनिट सेंगयंग मोटर्स में कोई नया निवेेश नहीं करेगी.
27 मार्च के बाद भारत के 10 साल के बॉन्ड में करीब 40 बेसिस प्वाइंट की तेजी देखने को मिल रही है.
भारतीय शेयर बाजार में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 7 परसेंट तेजी के साथ कारोबार र रहे हैं.
मंगलवार को बाजार में रहा तेजी का दिन देखने को मिला. सेंसेक्स करीब 8.97 परसेंट की तेजी के साथ 30,067 के स्तरों पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 8.76 परसेंट की तेजी के साथ 8,792 के स्तरों पर बंद हुआ. बाजार में 2009 के बाद ये सबसे अच्छी तेजी देखने को मिली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)