advertisement
शेयर बाजार (Share Market Updates) में आज 17 नवंबर को भी मंदी छाई रही. जहां एक ओर सेंसेक्स 230.12 अंक गिरकर 61,750.60 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 65.75 अंकों की गिरावट के साथ 18,343.90 पर बंद हुआ.
बीएसई पर 1,424 शेयरों में तेजी और 1,865 शेयरों में गिरावट रही. कुल 130 शेयर में कोई बदलाव नहीं आया.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे गिरकर 81.63 पर बंद हुआ.
निफ्टी आईटी 0.9 फीसदी नीचे था जबकि फार्मा और ऑयल एंड गैस में 0.39 फीसदी की गिरावट आई थी अन्य सभी सेक्टर 0.15 से 0.39 प्रतिशत के बीच नीचे रहे.
इन शेयरों में आई गिरावट: निफ्टी पर टाइटन कंपनी, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल और आयशर मोटर्स में गिरावट दर्ज की गई. जिनमें से प्रत्येक में 1.75 से 2.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
इन शेयरों में उछाल: बढ़त बनाने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टॉप पर रहा जो 2 प्रतिशत से ज्यादा ऊपर गया. निफ्टी पर अन्य टॉप गेनर्स में अडानी एंटरप्राइजेज, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल थे, जिनमें से प्रत्येक 0.6 से 1.6 प्रतिशत ज्यादा रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)