advertisement
हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 1941 प्वाइंट कमजोरी के साथ 35,634 के स्तरों पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 538 प्वाइंट की कमजोरी देखने को मिली है और निफ्टी 10,500 के स्तरों के नीचे बंद हुआ है. प्वाइंट के लिहाज से ये रिकॉर्डतोड़ गिरावट है.
बाजार में भयानक बिकवाली के पीछे कोरोनावायरस का बढ़ता खतरा बताया जा रहा है और साथ ही क्रूड ऑयल की घटती कीमतों ने भी बाजारों को चिंतित किया है. दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का दौर कायम है. पिछले दिनों यस बैंक के संकट ने भी बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर पर असर डाला है, जिससे इस सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है.
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने चौंकाया. कंपनी का शेयर करीब 13% टूटा है और ये करीब 7 महीने के निचले स्तरों पर आ गया है.
सऊदी अरब के क्रूड की कीमतों में कटौती के बाद और OPEC के साथ बातचीत के बाद प्रोडक्शन बढ़ाने के फैसले के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 30 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है. ये पहले गल्फ वॉर के बाद क्रूड में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसी के वजह से रिलायंस और ONGC के शेयरों में खासी कमजोरी देखने को मिली है.
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने चौंकाया. रिलायंस के शेयर ने निफ्टी की गिरावट में 132 प्वाइंट का योगदान दिया. ICICI बैंक का शेयर भी टूटा, इसने निफ्टी के गिरने में 45 प्वाइंट का योगदान दिया. वहीं टीसीएस ने 38 और HDFC ने 34 प्वाइंट का योगदान दिया. बाजार में शुरू से आखिरी तक बिकवाली हावी रही. 1413 शेयरों ने लाल निशान में कारोबार किया वहीं सिर्फ 175 शेयरों ने हरे निशान में कारोबार किया.
निवेशकों में कोरोनावायरस का संकट बढ़ने का डर कायम है. कोरोनावायरस दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा लोगों को इन्फेक्ट कर चुका है. इटली में पिछले सिर्फ 24 घंटे में ही 130 लोगों की मौत इस वायरस के चलते हुई है. वहीं पश्चिम एशिया, रियाद में कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं वॉशिंगटन में भी कोरोनावायरस के चलते 2 लोगों की मौत हो गई है. कई एनालिस्ट ने अनुमान लगया है कि कोरोनावायरस के चलते अब तक करीब 2.4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)