Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: बाजार खुलने से पहले जानिए जरूरी बातें, कैसा रहेगा आज का मार्केट?

Share Market: बाजार खुलने से पहले जानिए जरूरी बातें, कैसा रहेगा आज का मार्केट?

Stocks To Watch: पीवीआर, विप्रो, आईटीसी, रिलायंस, इंफोसिस जैसे शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market: बाजार खुलने से पहले जानिए जरूरी बातें, कैसा रहेगा आज का मार्केट?</p></div>
i

Share Market: बाजार खुलने से पहले जानिए जरूरी बातें, कैसा रहेगा आज का मार्केट?

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

मजबूत वैश्विक संकेतों, कंपनियों के सकारात्मक तिमाही के आंकड़े और विदेशी निवेशकों का लगातार शेयर बाजार में निवेश से भारतीय शेयर बाजार पिछले हफ्ते हरे निशान में बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,181 अंक या 1.95% बढ़कर 61,795 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) इंडेक्स 321 अंक या 1.8% बढ़कर 18,350 पर पहुंच गया, जो पिछले साल 19 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है. वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.13% बढ़कर 42,137 के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों (FII) ने खरीदारी की भारतीय शेयर बाजार में 6,330 करोड़ रुपये निवेश किए जबकि घरेलू निवेशकों (DII) 2,255.91 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच दिए.

भारतीय राष्ट्रीय रुपया (INR) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1.80 प्रतिशत बढ़कर पिछले हफ्ते शुक्रवार को 80.79 के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल 18,284 पर रखा गया है, इसके बाद 18,260 और 18,221 पर है. अगर इंडेक्स ऊपर की ओर जाता है तो रेजिस्टेंस लेवल 18,363 और उसके बाद 18,387 और 18,427 पर है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसा है विदेशी बाजारों का हाल?

अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है-

  • S&P 500 0.93% फीसदी चढ़ा

  • NASDAQ 1.88% फीसदी चढ़कर बंद हुआ

  • डॉव जोंस 0.10% चढ़ा

यूरोपीय शेयर बाजार भी गुलजार रहे और हरे निशान में हैं-

  • जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज DAX 0.56% चढ़ा

  • फ्रांस का शेयर बाजार CAC 0.58% बढ़ा

  • लंदन का स्‍टॉक एक्‍सचेंज FTSE 0.78% गिरा

एशियाई बाजार भी कर रहे अच्छा प्रदर्शन-

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज सुबह 7.40 बजे 0.03 फीसदी ऊपर है  

  • जापान के निक्केई में 0.53 फीसदी गिरा

  • ताइवान का शेयर बाजार में 0.76 फीसदी की तेजी

  • साउथ कोरिया के कॉस्पी में 0.06 फीसदी की बढ़ोतरी

खबरों में हैं ये स्टॉक्स

आज शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हुए हैं-
पीवीआर, विप्रो, आईटीसी, रिलायंस, इंफोसिस जैसे शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT