Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिर 8% टूटा शेयर बाजार, लेकिन यस बैंक के शेयर ने कर दिया कमाल

फिर 8% टूटा शेयर बाजार, लेकिन यस बैंक के शेयर ने कर दिया कमाल

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
यस बैंक के शेयरों में 39 प्रतिशत ज्यादा की गिरावट
i
यस बैंक के शेयरों में 39 प्रतिशत ज्यादा की गिरावट
(फाइल फोटो : रॉयटर्स)

advertisement

शुक्रवार के दिन बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद गजब की रिकवरी देखने को मिली थी और लगा था कि अब बाजार रिकवरी की तरफ बढ़ सकता है. लेकिन हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन बाजार ने ऐसी उम्मीद रखने वालों को गलत साबित कर दिया है. 16 मार्च को सेंसेक्स करीब 2700 प्वाइंट कमजोरी के साथ वहीं निफ्टी भी 750 प्वाइंट कमजोरी के साथ बंद हुआ है. मतलब बाजार में करीब 8% गिरा है. एक दिन में बाजार का इतना गिरना गंभीर बात है.

लेकिन शेयर बाजार में आज कमाल दिखाया है यस बैंक के शेयर ने. यस बैंक का शेयर 16 मार्च को 45% तेजी के साथ 37 रुपये के आस पास बंद हुआ.

कमजोरी के अलावा खास बाजार में उतार चढ़ाव काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. इंडिया का वॉलिटेलिटी इंडेक्स 2008 के बाद से सबसे ज्यादा है. मतलब बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है. 

2017 के स्तरों पर पहुंचा बाजार

बाजार की शुरुआत ही 1000-12000 प्वाइंट कमजोरी के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के टॉप 30 शेयरों में सभी के सभी कमजोरी के साथ बंद हुए. बाजार अब सितंबर 2017 के स्तरों के पास पहुंच गया है. बाजार में कमजोरी मुख्य रूप से मेटल इंडेक्स की वजह से हुई. मेटल निफ्टी इंडेक्स करीब 9% टूटा. वहीं बैंकिंग, IT, रियल्टी शेयरों में भी करीब 8% की कमजोरी देखने को मिली.

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

यस बैंक के शेयर ने किया कमाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के टॉप 50 शेयरों में से सिर्फ यस बैंक ही एक शेयर रहा जो हरे निशान में बंद हुआ. बाजार खुलने के साथ ही यस बैंक के शेयल ने कमाल दिखाया. आखिरकार शेयर करीब 45% तेजी के साथ 37 रुपये के आस पास बंद हुआ. एक दिन में ही यस बैंक का शेयर 26 रुपये से बढ़कर 37 रुपये पार आ गया.

दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी बरकरार

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को निचले स्तरों से तेजी के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि सोमवार को भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिलेगी. लेकिन आज सुबह एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. अमेरिकी फ्यूचर में भी करीब 5% की कमजोरी देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया के इंडेक्स में करीब 7% की कमजोरी देखने को मिली. जापान के निक्केई और साउथ कोरिया के कोस्पी में भी हल्की कमजोरी देखने को मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Mar 2020,04:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT