Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार?आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock Market: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार?आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

मार्केट एनालिस्ट मानते है निफ्टी 50 इंडेक्स का डेली और इंट्रा-डे चार्ट स्ट्रक्चर अभी भी सकारात्मक है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction 11 October 2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 11 October 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 8 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी तेजी रही थी. रिलायंस, IT और PSU बैंक के स्टॉक्स में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट चढ़ा था. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 341 अंक या 0.64% की उछाल के साथ 60,059 पर और NSE निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स 0.59% यानी 105 अंक चढ़कर 17,895 पर क्लोज हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते है निफ्टी 50 इंडेक्स का डेली और इंट्रा-डे चार्ट स्ट्रक्चर अभी भी सकारात्मक है. निकट भविष्य में इंडेक्स में औेर तेजी देखने को मिल सकती है.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 11 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,843.07 और 17,790.93 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,944.57 और 17,993.93 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

8 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश में नेट रूप से 64.01 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी बाजार में नेट रूप रूप से 168.19 करोड़ रूपये के शेयर बेचे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बल्क डील:

Nazara Technologies: NSE पर उपलब्ध बल्क डाटा के अनुसार WHV-EAM इंटरनेशनल स्मॉल कैप इक्विटी फंड ने 3,011.27 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 2,14,823 इक्विटी शेयर खरीदे.

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

TCS: कंपनी ने Q2FY22 में 9,624 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि Q2FY21 में 8,433 करोड़ रुपये था. कुल रेवेन्यू भी (YoY) 40,135 करोड़ रुपये से बढ़कर 46,867 करोड़ रुपये हो गया.

Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 771 मिलियन डॉलर में नॉर्वेजियन सोलर पैनल इकाई का अधिग्रहण किया. कंपनी स्टेर्लिंग एंड विल्सन सोलर में भी 40% हिस्सेदारी लेगी.

Adani Total Gas: मथुरा, उत्तर प्रदेश में अदानी गैस जैव-रूपांतरण संयंत्र की स्थापना करेगी.

कंपनी ने स्मार्टमीटर टेक्नोलॉजीज में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

Route Mobile: सब्सिडीरी कंपनी रूट मोबाइल UK $47.50 मिलियन में लैटिन अमेरिकी फर्म मशीविन (Masivian) का अधिग्रहण करेगी.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

11 अक्टूबर को श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस और टाटा मोटर्स की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.

तिमाही नतीजे-

सोमवार 11 अक्टूबर को डेल्टा कॉर्प , HFCL, कृष्णा डिअग्नोसटिक्स, रामकृष्ण फोरगिग्स, सारेगामा इंडिया, टाटा मेटालिक्स, टिनप्लेट कंपनी, लेसा इंडस्ट्रीज, and श्री लक्ष्मी सरस्वती टेक्सटाइल्स अपना तिमाही रिजल्ट जारी करेंगे. कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर उनके शेयर प्राइस पर देखने को मिल सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT