Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: बाजार में जारी रहेगी तेजी या आएगी गिरावट? इन स्टॉक्स पर होगी नजर

Stock Market: बाजार में जारी रहेगी तेजी या आएगी गिरावट? इन स्टॉक्स पर होगी नजर

सुबह सभी एशियाई बाजारों में तेजी है. जापान का Nikkei 225 0.92% की बढ़त के साथ व्यापार कर रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction  14 October   2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 14 October 2021

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: बीते दिन 13 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में बुल्स की लगातार पांचवें दिन की रैली देखने को मिली थी. बाजार में लगभग हर जगह हुई अच्छी खरीदारी से BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) ने अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया था और अभी तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे. सेंसेक्स 452 अंक चढ़कर 60,737 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी करीब 170 अंक मजबूत होकर पहली बार 18,000 के ऊपर क्लोज हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं निफ्टी अगर 18,200 के ऊपर जाता है तो इंडेक्स में और तेजी देखने को मिल सकती है. 18,200 के ऊपर निफ्टी के लिए अगला टारगेट 18,300-18,350 स्तर का होगा.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में तेजी है. जापान, ताइवान, चीन और साउथ कोरिया के शेयर बाजारों में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. जापान का Nikkei 225 0.92% की बढ़त के साथ व्यापार कर रहा है.

अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.3% और नैस्डैक 0.73% चढ़ा. वहीं, डाउ जोन्स फ्लैट बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समय 0.54% या 97 अंक की उछाल के साथ 18,277 पर ट्रेड हो रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 14 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 18,075.8 और उसके नीचे 17,989.8 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है, तो 18,222.8 और 18,283.8 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

13 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 937.31 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे. वहीं दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कैश में नेट रूप रूप से 431.72 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की.

बल्क डील:

Arvind: ओकोवर्ल्ड ग्रोइंग मार्केटस 2.0 ने 14.58 रूपये प्रति शेयर के दर से कंपनी के करीब 67 लाख शेयर खरीदें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Infosys: कंपनी को Q2FY22 में 5,195 करोड़ रुपये का कांसोलिडेटेड मुनाफा हुआ. पिचले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का कांसोलिडेटेड प्रॉफिट 5,421 करोड़ रुपये रहा था. सालाना आधार पर रेवेन्यू भी 20% बढ़ते हुए 29,602 करोड़ पर पहुंच गया.

Wipro: क्वार्टर ऑन क्वार्टर (QoQ) आधार पर कंपनी का कांसोलिडेटेड प्रॉफिट 9.6% गिरते हुए 2,930.7 करोड़ रुपया रहा. हालांकि इसी समय कंपनी का कुल आय 19,667.4 करोड़ रहा जोकि पहले तिमाही के तुलना में 7.7% ज्यादा है.

Mindtree: सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 57% की बढ़त के साथ 398 करोड़ रहा. कंपनी के रेवेन्यू में भी 34% की उछाल देखी गई. दूसरे क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 2586 करोड़ रहा.

Ultratech Cement: कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1.2 एमटीपीए सीमेंट क्षमता चालू की.

तिमाही नतीजे-

14 अक्टूबर को HCL टेक्नोलॉजीज, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, Cyient, डेन नेटवर्क्स, गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन, GTPL हाथवेय, Inox विंड, Inox विंड एनर्जी, महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव, राधे डेवलपर्स और विकास लाइफकेयर के तिमाही नतीजे आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT