Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock Market: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन अमेरिका के शेयर बाजार में कमजोरी रही थी.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction 20 September  2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 20 September 2021

(फोटो: Istock)

advertisement

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन 17 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान में बंद हुआ था. कारोबार के शुरुआती घंटो में बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty 50) ने रिकॉर्ड हाई बनाया था. हालांकि बाजार के ऊपरी लेवल पर हुई प्रॉफिट बुकिंग से सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर से 700 और निफ्टी 200 अंक नीचे बंद हुआ था.

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 125 अंक की गिरावट के साथ 59,015.89 पर रहा था. इसी तरह निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 44 अंक गिरकर 17,585.20 पर क्लोज हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते है शिखर बनाने के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स छोटे से कंसोलिडेशन फेज में जा सकता है और इसके नीचे 17,500 के स्तर तक आने की उम्मीद है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

सुबह इंडोनेशिया और हांगकांग में कारोबार लाल निशान में हो रहा है.


आखिरी कारोबारी दिन अमेरिका के शेयर बाजार में कमजोरी रही थी. S&P 500 और नैस्डैक इंडेक्स 0.91% की गिरावट के साथ बंद हुए थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स भी करीब आधा परसेंट टूटा था.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखे जाते समय 0.72% या 126 अंक की कमजोरी के साथ 17,475.5 पर ट्रेड कर रहा था. इससे भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के हिसाब से अगर 20 सितंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,484.3 और 17,383.4 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,739.5 और 17,893.8 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

17 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में नेट रूप से 1,552.59 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप रूप से 1,398.55 करोड़ रूपये के स्टॉक्स की बिक्री की.

Stocks To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

स्टॉक्स खबरों में (Stocks In News):

IRB Infrastructure Developers: आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स की सहायक आईआरबी सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को नागरिक उड्डयन महानिदेशक से एक हवाई अड्डा लाइसेंस प्राप्त हुआ है.

Zydus Cadila: फार्मा कंपनी को अमेरिका के फूड एंड ड्रग रेगुलेटर 'यूएसएफडीए' से अवसाद के इलाज में उपयोग किए जाने वाले वोर्टियोक्सेटीन गोलियों के लिये अंतिम मंजूरी मिली.

Zee Entertainment: ब्लैकरॉक इनकॉर्पोरेटेड ने जी एंटरटेनमेंट में अपनी हिस्सेदारी को 4.98% से बढ़ाते हुए 5.01% किया. इसके लिये ब्लैकरॉक ने कंपनी के करीब 3 लाख इक्विटी शेयरों की खरीदारी की.

Nazara Technologies: नजारा टेक्नोलॉजीज की स्वतंत्र सहायक कंपनी नोडविन गेमिंग ने 73 करोड़ रुपये में OML एंटरटेनमेंट के गेमिंग और आईपी बिजनेस को खरीदा.

बल्क डील:

Karur Vysya Bank: डोवेटेल इंडिया फंड क्लास 6 ने करूर वैश्य बैंक के 82.5 लाख इक्विटी शेयरों को 45.75 रूपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचा.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

20 सितंबर को IIFL फाइनेंस, Zee Entertainment, सिप्ला (Cipla) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT