Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार ? Airtel और इन स्टॉक्स पर होगी नजर

Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार ? Airtel और इन स्टॉक्स पर होगी नजर

एनालिस्ट मानते है अगर निफ्टी 17500 के ऊपर कोई अच्छा मूव दिखाता है तो इंडेक्स 17,650-17,750 के स्तर तक पहुंच सकता है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 24 November 2021</p></div>
i

Share Market Prediction 24 November 2021

Quint Hindi

advertisement

Share Market Prediction Today: 23 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की गिरावट पर ब्रेक लगा. मेटल, फार्मा, PSU बैंक शेयरों में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला था. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 198 अंक उछलकर 58,664 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी आधा परसेंट या 86 अंक चढ़कर 17,503 के लेवल पर पहुंच गया.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि अगर निफ्टी 17,500 के ऊपर कोई अच्छा मूव दिखाता है तो इंडेक्स 17,650-17,750 के स्तर तक पहुंच सकता है. हालांकि निफ्टी अपने 20 डे और 50 डे मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है, बाजार जानकर मानते है शॉर्ट टर्म में बाजार में कमजोरी जारी रह सकती है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

साउथ कोरिया और जापान के मार्केट में सुबह कमजोरी है. जापान का निक्केई 225 में 0.9% की गिरावट देखी जा रही है. वहीं, हांगकांग, ताइवान और इंडोनेशिया में कारोबार हरे निशान में हो रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार रहा. S&P 500 इंडेक्स 0.17% और डाउ जोन्स 0.55% चढ़ा. वहीं, नैस्डैक कम्पोजिट आधे परसेंट की कमजोरी के साथ बंद हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. सुबह 7:39 बजे SGX निफ्टी 0.36% या 63 अंक की तेजी के साथ 17,572 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 23 नवंबर को निफ्टी 50 कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,295.03 और उसके नीचे 17,086.77 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,632.63 और 17,761.96 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FII/DII डेटा-

फॉरेन निवेशक द्वारा बाजार में भारी बिकवाली जारी है. कल 23 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 4,477 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 1,412.05 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

बल्क डील:

Vedanta: प्रमोटर्स वेदांता नेदरलैंड्स इन्वेस्टमेंट्स B.V. ने कंपनी में 5 करोड़ और ट्विन स्टार होल्डिंग ने करीब 8 करोड़ 70 लाख इक्विटी शेयर खरीदे.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Bharti Airtel: रेटिंग एजेंसी मूडी ने भारती एयरटेल के आउटलूक को 'स्टेबल' से 'पॉजिटिव' में बदला.

Poonawalla Fincorp: कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय चमरिया ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया है.

Balaji Amines: डीएमएफ प्लांट में फिर से उत्पादन का काम शुरू हो गया है. इससे पहले 6 अक्टूबर को एक छोटी सी घटना के कारण डीएमएफ प्लांट को बंद कर दिया गया था.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

बुधवार 24 नवंबर को Nuvoco विस्टा कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, गोकलदास एक्सपोर्ट्स और बांसवाड़ा सिंटेक्स की एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT