Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: बाजार खुलने से पहले जाने शेयर मार्केट की दिशा

Stock Market: बाजार खुलने से पहले जाने शेयर मार्केट की दिशा

अमेरिका के शेयर बाजार में कमजोरी रही. S&P 500 इंडेक्स करीब 0.5% और डाउ जोन्स फ्लैट 0.74% गिरा

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market prediction 28 October 2021</p></div>
i

Share Market prediction 28 October 2021

(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

Share Market Prediction: 27 अक्टूबर को शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान में बंद हुआ था. बाजार के ऊपरी लेवल पर हुई मुनाफावसूली से मार्केट गिरा था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.34% यानी 207 अंक की कमजोरी के साथ 61,143 पर क्लोज हुआ था. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 0.31% या 57 अंक गिरकर 18,210 पर सेटल हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं वीकली एक्सपायरी वाले दिन होने के की वजह से आज बाजार में वॉलेटिलिटी रह सकती है. आने वाले कुछ दिनों में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

चीन और जापान के मार्केट में सुबह कारोबार गिरावट के साथ रहा है. वहीं, ताइवान और साउथ कोरिया के बाजार में तेजी है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स फ्लैट कारोबार कर रहा है.

अमेरिका के शेयर बाजार में कमजोरी रही. S&P 500 इंडेक्स करीब 0.5% और डाउ जोन्स फ्लैट 0.74% गिरा. वहीं, नैस्डैक फ्लैट बंद हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समाय 0.14% यानी 25 अंक की बढ़त के साथ 18,237 पर ट्रेड कर रहा था.

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Titan Company: इस साल सितंबर तिमाही में टाइटन कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब चार गुणा होते हुए 641 करोड़ पर पहुंच गया. पिछले साल सामान अवधि में कंपनी को 173 करोड़ का मुनाफा हुआ था. टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी के सेल्स में भी सालाना आधार पर 75% की वृद्धि हुई. कंपनी का नेट सेल्स 4,127 करोड़ से बढ़ते हुए 7,243 करोड़ पर पहुँच गया.

Maruti Suzuki: FY22 के सितंबर क्वार्टर में मारुती सुजुकी का नेट प्रॉफिट 65% घटते हुए 475 करोड़ रहा. बीते साल इसी तिमाही में कंपनी ने 1371 करोड़ का मुनाफा बनाया था. सेमीकंडक्टर चिप की कमी का सीधा असर कार मेकिंग कंपनी पर परा है. कंपनी के नेट सेल्स में भी 10% गिरावट रही.

ITC: सितंबर क्वार्टर में आईटीसी का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर आधार पर 14% बढ़कर ₹3,697 करोड़ रहा. पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी ने ₹3,252 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी के सिगरेट कारोबार से होने वाले रेवेन्यू में 10% की अच्छी ग्रोथ देखने को मिली.

Reliance: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने Jio Phone Next के इस दिवाली लॉन्च होने की बात कहीं.

तिमाही नतीजे-

28 अक्टूबर को AU स्माल फाइनेंस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंगस, भगवती ऑटो, ब्लू स्टार, BWL, कार ट्रेड टेक, CIL सिक्योरिटीज, DB कॉर्प, DLF, Edelweiss, ईमामी पेपर, इमकेय ग्लोबल, गुजरात गैस, हिंदुस्तान मीडिया, HSIL, IFL प्रोमोटर, इंडियन बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, Ion एक्सचेंज, जिंदाल (हिसार), JK टायर एंड इंडस्ट्रीज, JSW होल्डिंगस, कर्नाटका बैंक, किरलोस्कर ऑइल M&M फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल, NTPC, RBL बैंक, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, SBI कार्ड्स, टाटा पॉवर, यूको बैंक के तिमाही नतीजे आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT