advertisement
PM Kusum Yojana 2024: केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए पैसे दिए जाते हैं. सरकार 2 हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी देती है. केंद्र सरकार ने 35 लाख किसानों तक इस योजना को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी भूमि पर सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित करने और इसे ग्रिड को बेचने में सक्षम बनाना है. यह ग्रिड को अधिशेष सौर ऊर्जा बेचने की अनुमति देकर किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद करता है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा.
आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्ट्रेशन की कॉपी ऑथराइजेशन लेटर.
मीन की जमाबंदी की कॉपी
चार्टेड अकाउंटेन्ट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
मोबाईल नंबर
बैंक खाता विवरण
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
पीएम कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस योजना के तहत सोलर पावर प्लांट लगाने और जमीन लीज पर देने का प्रावधान रखा गया है. आरआरईसी उन सभी आवेदकों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा जो पट्टे पर भूमि देने के लिए पंजीकृत हैं.
सभी नागरिक जो सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए पट्टे पर भूमि लेना चाहते हैं, वे आरआरईसी की वेबसाइट पर आवेदकों की सूची प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही वेबसाइट पर सोलर पंप की बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)