advertisement
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गुरुवार को अच्छी बढ़ोतरी के साथ हरे निशान में बंद हुए. महीने के पहले दिन निफ्टी 50 ने जहां 169 पॉइंट्स की छलांग लगाई, वहीं सेंसेक्स ने भी 629 अंकों की तेजी देखी. बुधवार के स्तर से 100 पॉइंट्स से भी ज्यादा उछाल के साथ खुलने के बाद निफ्टी ने 11,400 के स्तर को आसानी से पार कर लिया. BSE सेंसेक्स ने भी खुद को 38,000 के ऊपर मजबूत किया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 10 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे. आइये समझते हैं बाजार में इस तेजी का कारण.
निफ्टी
सेंसेक्स
पिछले कुछ दिनों से फ्लैट रहने वाले बाजार में गुरुवार को बुल्स ने स्पष्ट तौर पर अपना अधिकार दिखाया. बुधवार को अनलॉक 5 के छूटों के घोषणा के बाद मार्केट ने अर्थव्यस्था में तेज सुधारों पर अपनी उम्मीद दिखाई. इसके साथ ही विदेशी बाजारों से मिलने वाले पॉजिटिव सिग्नल ने भी निवेशकों का साथ दिया. गुरुवार के व्यापार में सबसे ज्यादा दम बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों ने भरा. टेलीकॉम और IT शेयरों से उम्मीद ने भी मार्केट को मदद दी. निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 में भी तेजी रही, अपने पैरेंट इंडेक्स के उछाल से नीचे रहते हुए इन दोनों इंडेक्सो ने 0.66% तथा 0.84% का उछाल देखा.
गुरुवार के दिन बाजार में बैंकिंग, टेलीकॉम, केमिकल आदि सेक्टरों का बोलबाला रहा. निफ्टी में बैंकिंग क्षेत्र में 3.46% की मजबूती रही, टेलीकॉम और केमिकल्स ने भी करीब ढाई प्रतिशत का उछाल देखा. आयल एवं गैस को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर भी बाजार बंद होने के समय हरे निशान में थे. आयल एवं गैस क्षेत्र में 0.29% की मामूली कमी देखी गई.
निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी ज्यादा तेजी
इंडसइंड बैंक (+12.29%)
बजाज फाइनेंस (+5.01%)
एक्सिस बैंक (+4.49%)
ICICI बैंक (+4.07%)
टेक महिंद्रा (+3.88%)
निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे
डॉ रेड्डी लैब्स (-1.46%)
हिंडालको (-0.66%)
ITC (-0.50%)
रिलायंस (-0.41%)
NTPC (-0.24%)
मंगलवार 29 सितम्बर को खुले तीनों IPO आज अपने पब्लिक ऑफर के खत्म होने से पहले ओवरसब्सक्राइब हो चुके थे. मझगांव डॉक के IPO को गुरुवार को पहले दो दिनों से भी बेहतर समर्थन मिला. शाम 3:23 बजे तक इस इशू को 138.58 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था जिसका बड़ा श्रेय हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल कोटे से 612 गुना सब्सक्रिप्शन का जाता है. लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO भी 2:04 बजे दिन के अपडेट के मुताबिक उपलब्ध ऑफर से 5.8 गुना बोली देख चुका था. UTI AMC इन दोनों पब्लिक इशू के तुलना में कमजोर रहते हुए भी शाम 3:20 बजे तक 1.94× सब्सक्राइब किया जा चुका था.
वैल्यू के हिसाब से जहा निफ़्टी 50 में बुधवार को इंडसइंड बैंक, रिलायंस और बजाज फाइनेंस तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे वहीं वॉल्यूम के मुताबिक इंडसइंड बैंक, SBI और टाटा मोटर्स के स्टॉक्स का दबदबा रहा. मार्केट में लचीलापन यानी वॉलिटेलिटी दर्शाने वाले इंडेक्स विक्स (VIX) में बुधवार को -6.04% का बदलाव देखा गया जिसके बाद यह अपने आदर्श स्तर 18-20 के रेंज में और मजबूत होते हुए 18.35 पर पहुँच गया है.
अर्थव्यस्था में तेजी की संभावनाओं के बीच बाजार में अच्छे उछाल के बाद आने वाले दिनों में भी यह पहलू एक महत्वपूर्ण कारक के तौर पर काम करेगा. शुक्रवार को गाँधी जयंती का अवकाश और फिर वीकेंड के बाद सोमवार का बाजार तब के विदेशी बाजारों में संकेतों से भी जरूर सीख लेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)