Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज शेयर बाजार की चाल करेगी इन बातों पर निर्भर

आज शेयर बाजार की चाल करेगी इन बातों पर निर्भर

सोमवार को लगातार दूसरे दिन डाउनट्रेंड से उबरते हुए हरे में बंद होने से मार्केट से निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
null
null

advertisement

शेयर बाजार के सोमवार को लगातार दूसरे दिन अपने डाउनट्रेंड से उबरते हुए हरे में बंद होने से मार्केट से निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई है. सभी सेक्टरों में तेजी के बीच निफ्टी 50 और सेंसेक्स के इंडेक्स ने करीब डेढ़ प्रतिशत की छलांग लगाई, जिससे कि बुल्स (bulls) के बाजार में आने के स्पष्ट संकेत मिल रहे है.

त्योहारों के पहले सरकार से पैकेज की उम्मीदों के दम पर बाजार में यह बढ़ोतरी देखी जा रही है, साथ ही विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों ने भी मार्केट को सकारात्मक तरीके से प्रभावित किया है. इस बीच निवेशकों को फिर से बिकवाली की संभावनाओं को ध्यान रखना होगा.

मोटेतौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी आज सुबह 7:00 बजे +0.01% के बदलाव के बाद 11248.00 पर व्यापार कर रहा था. सोमवार के व्यापार में निफ्टी 50 के 11200 स्तर पार करने के बाद और सेंसेक्स के 38,000 को छूने से एक मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल हुई है और मंगलवार को बाजार के और चढ़ने की उम्मीद है.

विदेशी बाजार में क्या हो रहा है?

  • एशिया में दक्षिण कोरिया और हॉगकॉन्ग के बाजारों में पॉजिटिव शुरुआत दिख रही है. चीन का बाजार स्थिर दिख रहा है, जबकि जापान में बाजार ने नेगेटिव शुरुआत की है.
  • यूएस का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार के व्यापार में उछाल के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स 1.51% यानी करीब 410 पॉइंट्स ऊपर था. नैस्डेक कम्पोजिट में यह बदलाव +1.87% का देखा गया जिसके बाद यह इंडेक्स 11,117 पर पहुंच गया है.
  • मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक पिवोट चार्ट्स के आधार पर निफ्टी 50 के लिए पहले 11138.43 और फिर 11049.37 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 11227.93 और 11328.37 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुंचने के बाद मार्केट को और उछाल मिल सकती है.
  • वोलटॅलिटी इंडेक्स (VIX) आखिरी शुक्रवार के दिन -5.37% की जबरदस्त गिरावट के बाद 19.57 पर रहा, जो की बाजार के लिए अनुकूल वोलटॅलिटी स्तर है. अगर यह इंडेक्स यहाँ से इसी स्तर को बनाए रखने में सक्षम होता है तो बाजार में बुल्स अपनी पकड़ मजबूत कर सकते है.

बाजार की इनपर भी रहेगी नजर

सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना कारण बताए मंगलवार से शुरू होने वाले मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक को टाल दिया. केंद्रीय बैंक द्वारा जारी स्टेटमेंट के मुताबिक नए तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.

सेबी (SEBI) ने रियल स्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्टों (REITs) एवं इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्टों (InvITs) के पैसे जुटाने की प्रकिया को आसान बनाने के उद्देश्य से काफी छूटों का ऐलान किया है. महत्वपूर्ण कदमों में ऐसे ट्रस्टों द्वारा इंस्टीटूशनल प्लेसमेंट के माध्यम से कम अवधि अंतराल में इक्विटी कैपिटल का जुटाए जाने की छूट अहम है.

हाल में आए कुछ पब्लिक इशू के शानदार प्रदर्शन के बाद मंगलवार को तीन और आईपीओ लॉन्च होंगे. इन कंपनियों में अपने क्षेत्र में अग्रणी कंपनियां, यूटीआई एएमसी (UTI AMC) और मझगांव डॉक शिपयार्ड लिमिटेड (Mazagon Dock) के इशू पर निवेशकों की खासी नजर होगी. लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए इस तीसरे आईपीओ से भी काफी उम्मीदें है.

रेटिंग एजेंसी इकरा (ICRA) ने भी अन्य एजेंसियो की तरह, भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान दहाई अंकों में करते हुए -11% कर दिया है. कोरोनावायरस के मामलों में बड़े सुधार की कमी के बीच इस बड़े झटके की संभावना है. पहले की उम्मीदों के मुताबिक इकरा ने भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट को -9.5% पर रखा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर

डीएचएफएल (DFHL)- ऑडिटर ग्रांट थॉर्टन (Grant Thorton) ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी द्वारा 12,705 करोड़ के फ्रॉड ट्रांजैक्सन का जिक्र किया. ऑडिटर के मुताबिक यह अनियमिततायें दो स्लम रेहबलिटेशन अथॉरिटी (SRA) को प्रोजेक्ट्स के लिए लोन देने के सिलसिले में बरती गई.

कोल इंडिया (Coal India)- कंपनी ने 'कोल टू मेथनॉल' प्लांट लगाने के लिए विश्व भर से बोलियों (bids) को आमंत्रित किया है. कोल इंडिया की सब्सिडियरी सॉउथ-ईस्टर्न कोलफील्ड द्वारा चलाए जाने वाले पश्चिम बंगाल के दानकुनी कोल कॉम्पलेक्स को इसके प्रोजेक्ट साइट के तौर पर चुना गया है.

आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance)- कंपनी के एसेट क्वालिटी और प्रॉफिट में कमी की संभावना को ध्यान में रखते हुए मूडीज इंवेस्टर सर्विसेज ने कंपनी की रेटिंग B1 से घटा कर B2 कर दी. कंपनी के आउटलुक को 'अंडर रिव्यु' से हटा कर स्टेबल (stable) कर दिया गया है.

मैक्स फाइनेंसियल सर्विसेज (Max Financial Services)- कंपनी के प्रोमोटर मैक्स वेंचर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग ने अपनी हिस्सेदारी से कुल 60,33,000 शेयरों की कमी की. इससे पहले भी अगस्त और सितम्बर में प्रोमोटर ने कंपनी में हिस्सा बेचा था. इसी प्रोमोटर ने सोमवार को बल्क डील में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट के 1,67,000 शेयरों को भी बेचा.

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies)- एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने इस कंपनी में अपनी पूरी 5.02% हिस्सेदारी बेची.

इंफोसिस (Infosys)- कंपनी के सब्सिडियरी एजवर्व सिस्टम (EdgeVerve System) ने 'मिनिट' (Minit) के साथ साझेदारी की. मिनिट प्रोसेस माइनिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है.

इंडिया ग्रिड ट्रस्ट (India Grid Trust)- कंपनी द्वारा झज्जर केटी ट्रांस्को (JKTPL) के 74% का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया.

बोर्ड/अनालिस्ट्स/इन्वेस्टर्स मीटिंग

सोमवार को काफी कंपनियां इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करेंगी. ऐसी कंपनियों में ट्राइडेंट, एवेरेस्ट इंडस्ट्रीज, एनड्यूरेन्स टेक्नोलॉजीज, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, मेघमानी ऑर्गॅनिक्स, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज आदि प्रमुख है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Sep 2020,07:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT