Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लगातार पांचवे दिन चढ़ा शेयर बाजार, 42,000 के करीब सेंसेक्स

लगातार पांचवे दिन चढ़ा शेयर बाजार, 42,000 के करीब सेंसेक्स

बाइडेन की जीत के संकेतों के बीच बाजार दूसरे दिन 1% से ज्यादा बढ़े

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
 Share/Stock Market Update Today 6 November 2020
i
Share/Stock Market Update Today 6 November 2020
(फोटो: iStock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान में बंद हुए. शुक्रवार की बढ़त के दम पर दोनों ही इंडेक्स ने लगातार पांचवे दिन बढ़त दर्ज की और पूरे हफ्ते मजबूत हुए. अच्छे उछाल के दम पर निफ्टी आसानी से 12,2000 के ऊपर बंद होने में सफल हुआ. BSE का इंडेक्स सेंसेक्स भी एक समय 42000 के काफी करीब पहुंच गया था. US इलेक्शन रिजल्ट्स में स्पष्टता के बाद घटती वॉलिटेलिटी के बीच दोनों इंडेक्सों में लगभग 1.20% की बढ़ोतरी दिखी.

बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 में 18 शेयर रेड जोन में रहे जबकि सेंसेक्स के 30 में 21 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए.

बाजार की चाल-

निफ्टी

खुला - 12,156.65

पीक - 12,280.40

बंद हुआ- 12,263.55

कुल उछाल- (+1.18%)

सेंसेक्स

खुला- 41,486.73

पीक- 41,954.93

बंद हुआ- 41,893.06

कुल उछाल- (+1.34%)

शुक्रवार को पूरे दिन शेयर मार्केट में बुल्स (bulls) की अच्छी पकड़ रही. बाइडेन की जीत के संकेतों के बीच बाजार दूसरे दिन 1% से ज्यादा बढ़ा. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के दम पर भारतीय बाजार ने भी उछाल देखी. बाइडेन के आने से स्टिमुलस में तेजी और इमीग्रेशन नियमों में भी सकारात्मक बदलाव की संभावना के अलावा अच्छे ट्रेड डील की भी संभावना देखी जा रही है. शुक्रवार को भारतीय मार्केट में तेजी का बड़ा योगदान बैंकिंग, टेक एवं ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स का रहा. वृहद् मार्केट में मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 अपने पैरेंट इंडेक्स की राह पर चलते हुए पॉजिटिव दिशा में बंद हुए. हालांकि इन दोनों ही इंडेक्सों में बढ़त निफ्टी से कम रही. निफ्टी मिडकैप में 0.71% की तेजी देखी गई जबकि स्मॉलकैप की बढ़ोतरी 0.59% की रही.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

शुक्रवार को निफ्टी में तीन सबसे बड़े सेक्टर पॉजिटिव में रहे. आयल एवं गैस सेक्टर में जहा बढ़त 3% से भी ज्यादा रही वही बैंकिंग करीब 2% बढा. टेक, मेटल्स क्षेत्रों में तेजी 1% से कम की रही जबकि फार्मा, ऑटोमोबाइल सेक्टर लाल निशान में रहते हुए 1% से कम कमजोर हुए. टेलीकॉम में गिरावट 1.62% की देखी गई.

शुक्रवार के व्यापार में JSW स्टील, HDFC बैंक तथा एशियन पेंट्स ने 52 हफ्तों का अपना नया उच्चतम स्तर भी प्राप्त किया.

इन स्टॉक्स ने तय की बाजार की दिशा -

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • बजाज फिनसर्व (+3.82%)
  • रिलायंस (+3.79%)
  • इंडसइंड बैंक (+3.39%)
  • HDFC बैंक (+3.03%)
  • कोटक महिंद्रा (+2.54%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • मारुती सुजुकी (-2.61%)
  • GAIL (-1.89%)
  • भारती एयरटेल (-1.62%)
  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.34%)
  • एशियन पेंट्स (-1.31%)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टॉक्स जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

वैल्यू के हिसाब से जहा निफ्टी 50 में रिलायंस, इंडसइंड बैंक और HDFC बैंक तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे वहीं वॉल्यूम के मुताबिक SBI, टाटा मोटर्स एवं NTPC के स्टॉक्स का बाजार में दबदबा रहा. मार्केट में लचीलापन यानी वॉलिटेलिटी दर्शाने वाले इंडेक्स विक्स (VIX) में शुक्रवार को 2.29% की बड़ी गिरावट देखी गई जिसके बाद यह अपने अनुकूल जोन 20-18 के पास आते हुए 20.49 पर पहुंच गया है.

कल के लिए क्या है संकेत

बाजार में अपट्रेंड से बुल्स की पकड़ स्पष्ट है. घटती वॉलिटेलिटी और अच्छे विदेशी संकेतों के दम पर बाजार के और ऊपर जाने की उम्मीद है. कोरोनावायरस से जुड़ी खबरे, अर्थव्यवस्था की सेहत और तिमाही नतीजे भी अहम फैक्टर होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT