advertisement
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गुरुवार को मामूली बदलाव के बाद फ्लैट बंद हुए थे. इस तरह पिछले 6 दिनों की लगातार उछाल के बाद मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्सों में दिशाहीनता दिखी. ट्रेड की शुरुआत में उछाल से निफ्टी 14,000 के ऊपर पहली बार पहुंच गया था. निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्सों में मोटे तौर पर बाजार बंद होते समय कोई बदलाव नहीं देखा गया.
विदेशी बाजार में क्या हो रहा हैं?
एशिया में बीते दिन बाजारों में मिला-जुला ट्रेंड देखा गया. ताइवान, दक्षिण कोरिया, हांग कांग, चीन में बाजार हरे निशान में रहें जबकि जापान और इंडोनेशिया में बाजार कमजोर हुए थे.
US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को उछाल के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स 0.65% यानी 197 पॉइंट्स ऊपर था. नैस्डेक कम्पोजिट में यह बदलाव +0.14% का रहा जिसके बाद इंडेक्स 12,888.28 पर पहुंच गया हैंं.
इन पर भी रहेगी नजर-
जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर माह में आठ कोर सेक्टरों के आउटपुट में 2.6% की गिरावट देखी गई. इस महीने केवल इलेक्ट्रिसिटी, कोल और फर्टिलाइजर में वृद्धि पॉजिटिव रही.
गुरुवार को बल्क डील में एकासिआ पार्टनर्स ने किरलोस्कार न्यूमेटिक कंपनी के 3 लाख 79 हजार शेयरों को 152 की दर पर बेचा. अन्य डील में स्टीवन जेसके ने साइबर टेक सिस्टम एंड सॉफ्टवेयर के करीब 1.5 लाख शेयरों की 162.62 की दर पर बिक्री की.
भारतीय बाजारों में FII द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर पैसे डाले जा रहे हैंं. गुरुवार 31 दिसंबर के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 1136 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 258 करोड़ के शेयर बेचे गए.
इन स्टॉक्स पर होगी नजर-
इन स्टॉक्स पर होगी नजर-
एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल- कंपनी के शेयर 1 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे.
HSIL- कंपनी ने अपना बाइबैक ऑफर बंद (close) किया.
IDBI बैंक- बैंक ने IDBI फेडरल लाइफ इंश्योरंस में अपनी 23% हिस्सेदारी अगस (Ageas) को बेचने की प्रक्रिया पूरी की.
जुबिलेंट फूडवर्क्स- कंपनी बार्बेक्यू नेशन (Barbeque nation) में 92 करोड़ में 10.76% हिस्सेदारी खरीदेगी.
बोर्ड/अनालिस्ट्स/इन्वेस्टर्स मीटिंग-
आने वाले दिनों में कुछ कंपनियां इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करेंगी. इन कंपनियों में डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज, सस्तासुन्दर वेंचर्स, टिप्स इंडस्ट्रीज, HDFC लाइफ इंश्योरंस कंपनी, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज, HDFC AMC, महिंद्रा EPC इर्रिगेशन, जेनसार टेक्नोलॉजीज, नोवारतिस इंडिया प्रमुख हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)