Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192021 की शुरुआत ऐसे कर सकता हैं शेयर बाजार, जाने अहम बातें

2021 की शुरुआत ऐसे कर सकता हैं शेयर बाजार, जाने अहम बातें

सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को मामूली बदलाव के बाद फ्लैट बंद हुए थे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Sensex, Stock/Share Market prediction 1 January 2021
i
Sensex, Stock/Share Market prediction 1 January 2021
(फोटो: Istock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गुरुवार को मामूली बदलाव के बाद फ्लैट बंद हुए थे. इस तरह पिछले 6 दिनों की लगातार उछाल के बाद मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्सों में दिशाहीनता दिखी. ट्रेड की शुरुआत में उछाल से निफ्टी 14,000 के ऊपर पहली बार पहुंच गया था. निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्सों में मोटे तौर पर बाजार बंद होते समय कोई बदलाव नहीं देखा गया.

काफी दिनों से बुल्स की बाजार में पकड़ के बाद स्थिरता बाजार के इस स्तर पर कंसॉलिडेट होने की कोशिश को बताती हैं. बाजार फिर से उच्चतम स्तर प्राप्त कर सकता हैं, लेकिन ओवरवैल्यूएशन के संकेतों के कारण करेक्शन भी संभव हैं. स्टॉक आधारित ट्रेड अभी बेहतर विकल्प हैं.

विदेशी बाजार में क्या हो रहा हैं?

एशिया में बीते दिन बाजारों में मिला-जुला ट्रेंड देखा गया. ताइवान, दक्षिण कोरिया, हांग कांग, चीन में बाजार हरे निशान में रहें जबकि जापान और इंडोनेशिया में बाजार कमजोर हुए थे.

US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को उछाल के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स 0.65% यानी 197 पॉइंट्स ऊपर था. नैस्डेक कम्पोजिट में यह बदलाव +0.14% का रहा जिसके बाद इंडेक्स 12,888.28 पर पहुंच गया हैंं.

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:04 बजे 0.10% की तेजी के बाद 14,030.00 पर व्यापार कर रहा था.

इन पर भी रहेगी नजर-

जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर माह में आठ कोर सेक्टरों के आउटपुट में 2.6% की गिरावट देखी गई. इस महीने केवल इलेक्ट्रिसिटी, कोल और फर्टिलाइजर में वृद्धि पॉजिटिव रही.

गुरुवार को बल्क डील में एकासिआ पार्टनर्स ने किरलोस्कार न्यूमेटिक कंपनी के 3 लाख 79 हजार शेयरों को 152 की दर पर बेचा. अन्य डील में स्टीवन जेसके ने साइबर टेक सिस्टम एंड सॉफ्टवेयर के करीब 1.5 लाख शेयरों की 162.62 की दर पर बिक्री की.

भारतीय बाजारों में FII द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर पैसे डाले जा रहे हैंं. गुरुवार 31 दिसंबर के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 1136 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 258 करोड़ के शेयर बेचे गए.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर शुक्रवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 13,937.27 और फिर 13,892.73 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता हैं. इसी तरह 14,025.57 और 14,069.33 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को उछाल मिल सकती हैंं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल- कंपनी के शेयर 1 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे.

HSIL- कंपनी ने अपना बाइबैक ऑफर बंद (close) किया.

IDBI बैंक- बैंक ने IDBI फेडरल लाइफ इंश्योरंस में अपनी 23% हिस्सेदारी अगस (Ageas) को बेचने की प्रक्रिया पूरी की.

जुबिलेंट फूडवर्क्स- कंपनी बार्बेक्यू नेशन (Barbeque nation) में 92 करोड़ में 10.76% हिस्सेदारी खरीदेगी.

बोर्ड/अनालिस्ट्स/इन्वेस्टर्स मीटिंग-

आने वाले दिनों में कुछ कंपनियां इन्वेस्टर्स, अनलिस्ट्स या बोर्ड मीटिंग करेंगी. इन कंपनियों में डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज, सस्तासुन्दर वेंचर्स, टिप्स इंडस्ट्रीज, HDFC लाइफ इंश्योरंस कंपनी, L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज, HDFC AMC, महिंद्रा EPC इर्रिगेशन, जेनसार टेक्नोलॉजीज, नोवारतिस इंडिया प्रमुख हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT