Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201912 फरवरी: क्या नया रिकॉर्ड बनाएगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर नजर

12 फरवरी: क्या नया रिकॉर्ड बनाएगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर नजर

एशिया के बाजारों से सुबह मिश्रित संकेत मिल रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Share/Stock market prediction today 12 February 2021
i
Share/Stock market prediction today 12 February 2021
Quint Hindi

advertisement

बीते दिन 11 फरवरी को शेयर बाजार उछाल के बाद हरे निशान में बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्सों में करीब 0.45% की तेजी रही. मेटल और एनर्जी क्षेत्र के शेयरों के दम पर बाजार चढ़ा था.

उछाल से निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्स अपने उच्चतम स्तरों के करीब आ गए हैं. अपने नए शिखर से सेंसेक्स करीब 350 जबकि निफ्टी लगभग 80 प्वॉइंट्स ही दूर है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों से सुबह मिश्रित संकेत मिल रहे हैं. जापान में बाजार लाल निशान में है. वहीं हांगकांग, दक्षिण कोरिया, ताइवान के बाजारों में तेजी दिख रही हैं. चीन और इंडोनेशिया के बाजार आखिरी ट्रेड में उछाल के साथ बंद हुए थे.

US में बीते दिन प्रमुख इंडेक्स फ्लैट बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स में 0.17% की मामूली तेजी रही. वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) करीब 0.023% नीचे बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.11% की गिरावट के साथ 15,180.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार पर इन फैक्टरों का असर-

11 फरवरी को बल्क डील में अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और इंडिया ARCON ने अलग अलग सौदों में ₹62.15 की दर पर मजेस्को के कुल 8 लाख से भी ज्यादा शेयर बेचें.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा बाजार में खरीद जारी है. FII ने 11 फरवरी को बाजार में 944 करोड़ के शेयरों की खरीद की. घरेलु संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत 707 करोड़ के स्टॉक बेचे.

मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 12 फरवरी को 15,096.3 और 15,019.3 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और गिरावट देख सकता है. इसी तरह 15,219.4 और 15,265.5, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे मार्केट को उछाल मिल सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

ITC- कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में ईयर ऑन ईयर 4050 करोड़ से घटते हुए 3587 करोड़ रहा. रेवेन्यू हालांकि उछाल के बाद 13307 करोड़ की तुलना में 14,124 करोड़ पर आ गया है.

अशोका लेलैंड - दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 19 करोड़ रहा. बीते वर्ष इसी समय यह करीब 28 करोड़ का मुनाफा था. रेवेन्यू बढ़ते हुए 4015 करोड़ की जगह 4813 करोड़ रहा.

ACC- तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर बड़ी उछाल के बाद 273 करोड़ की तुलना में 472 करोड़ पर आ गया. रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़ते हुए 4144 करोड़ रहा.

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन- कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में YoY 17% बढ़ते हुए 3963 करोड़ रहा. पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 705 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया था. रेवेन्यू मामूली उछाल के बाद 6364 करोड़ पर रहा. टोटल इनकम भी करीब 16% उछाल के बाद 18,441 करोड़ रहा.

आएंगे तिमाही नतीजे-

ग्रसिम इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारत डायनामिक्स, कोचीन शिपयार्ड, दिलीप बिल्डकॉन, डेल्टा कॉर्प, फोर्स मोटर्स, GIC हाउसिंग फाइनेंस, GMR इंफ्रास्ट्रक्चर, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, NALCO, न्यू इंडिया अस्योरेंस कंपनी, PC ज्वेलर, सिमेंस, सोभा, वोल्टास, इत्यादि कंपनियों के तिमाही नतीजे 12 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT