Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201913 अप्रैल: संभलेगा शेयर बाजार या जारी रहेगी गिरावट? इन शेयर पर नजर

13 अप्रैल: संभलेगा शेयर बाजार या जारी रहेगी गिरावट? इन शेयर पर नजर

एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह हरे निशान में हैं

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Stock/share Market Prediction 13 April 2021
i
Stock/share Market Prediction 13 April 2021
(फोटो: Istock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन 12 अप्रैल को बड़ी गिरावट देखी गई थी. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रॉफिट बुकिंग के बीच बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 3.4% टूटे. बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स 48000 जबकि निफ्टी इंडेक्स 14300 के करीब रहा था.

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. चौथे तिमाही नतीजों पर भी अगले कुछ दिनों तक निवेशकों की नजर होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजार सुबह हरे निशान में हैं. जापान, हॉन्ग कॉन्ग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और ताइवान के बाजारों में तेजी है जबकि चीन में मार्केट फ्लैट है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.2% तक टूटकर फ्लैट बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.05% की गिरावट के साथ 14352.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

12 अप्रैल को बल्क डील में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने स्ट्राइड फार्मा के 15 लाख शेयरों की खरीद 849.9 रुपये प्रति शेयर के दर पर की. वहीं HDFC म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 7 लाख शेयर 850 की दर पर बेचे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 12 अप्रैल को बाजार में 1746 करोड़ के शेयरों की बिक्री की. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 271 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

मनीकंट्रोल के अनुसार, निफ्टी के लिए 13 अप्रैल को 14155.5 और 14000.2 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14559.3 और 14807.8 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकता है.

उत्पादन गतिविधियों को दर्शाने वाला इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) फरवरी महीने में 3.6% गिरा. जनवरी में यह 0.9% कमजोर हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

TCS: कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही की तुलना में (q-o-q) 4% बढ़कर 43,705 करोड़ पर पहुंच गया. इसी तरह नेट प्रॉफिट भी 6.2% चढ़ते हुए 9246 करोड़ पर रहा.

हिंदुस्तान कॉपर: 12 अप्रैल से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के बंद होने की घोषणा की. शेयरों के लिए इशू प्राइस 119.6 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

बंधन बैंक: बैंक के एडवांस ईयर ऑन ईयर 21% बढ़ते हुए 87054 करोड़ पर पहुंच गया. इसी अवधि में डिपॉजिट में 37% की उछाल के बाद 77972 करोड़ पर पहुंच गया.

यस बैंक: AT1 बॉन्ड मामले में SEBI ने बैंक पर 25 करोड़ का जुर्माना लगाया.

L&T फाइनेंस होल्डिंग्स: L&T फाइनेंस के साथ L&T हाउसिंग फाइनेंस और L&T इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी का विलय होगा. यह मर्जर 12 अप्रैल से ही प्रभावी हो जाएगा.

तिमाही नतीजों का ऐलान:

जानी मानी कंपनियां जैसे एलायंस इंटेग्रेटेड मेटालिक्स, पल्सर इंटरनेशनल अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी.

बुधवार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा. इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर, इत्यादि की तरफ से बीते साल के अंतिम तिमाही रिजल्ट का ऐलान 14 अप्रैल को होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT