Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201913 जनवरी: क्या 50,000 का स्तर छुएगा सेंसेक्स? इन स्टॉक्स पर नजर

13 जनवरी: क्या 50,000 का स्तर छुएगा सेंसेक्स? इन स्टॉक्स पर नजर

एशिया में सुबह बाजारों में पॉजिटिव ट्रेंड देखा जा रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Share/Stock Market Prediction 13 January 2021
i
Share/Stock Market Prediction 13 January 2021
(फोटो : istock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में 12 जनवरी को फिर से मजबूती देखने को मिली और बाजार करीब 0.5% की तेजी के साथ बंद हुए थे. उछाल से दोनों बेंचमार्क इंडेक्सों ने फिर नए सर्वोच्च स्तर को भी हासिल किया. व्यापार के दौरान तेजी से निफ्टी 14,600 के काफी करीब पहुंच गया था, जबकि सेंसेक्स भी 45,500 के ऊपर बंद होने में सफल रहा.

बाजार में लगातार उछाल से बुलिश सेंटीमेंट मजबूत है. संभावना है कि बाजार फिर से उच्चतम स्तर हासिल करे. बाजार की दिशा तय करने में विदेशी संकेतों और FII निवेश की भूमिका अहम होगी. स्टॉक आधारित व्यापार बेहतर विकल्प है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा हैं?

एशिया में सुबह बाजारों में पॉजिटिव ट्रेंड देखा जा रहा है. ताइवान, जापान, दक्षिण कोरिया और हांग-कांग में बाजार हरे निशान में हैं. आखिरी व्यापार के दिन चीन और इंडोनेशिया में बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे.

US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को उछाल के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स व्यापार में 0.19% यानी 60 प्वॉइंट्स ऊपर था. इसी तरह नैस्डेक कम्पोजिट में बदलाव +0.28% का रहा जिसके बाद इंडेक्स 13,072.43 पर पहुंच गया.

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह 7:00 बजे 0.15% की तेजी के बाद 14,623.00 पर व्यापार कर रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन पर भी रहेगी नजर-

जारी आंकड़ों के अनुसार इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) सितम्बर के बाद पहली बार नेगेटिव में आते हुए नवंबर 2020 में 1.9% सिकुड़ा. हालांकि दिसंबर में महंगाई दर (CPI इन्फलेशन) में बड़ी कमी दिखी और यह RBI के टारगेट रेंज में आते हुए 4.59% रहा.

मंगलवार को बल्क डील में LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने ब्लिस GVS फार्मा के 5 लाख 20 हजार शेयरों को 207 की दर पर खरीदा. अन्य डील में बेनेट कॉलेमान & कंपनी लिमिटेड ने V2 लिमिटेड के करीब 2 लाख शेयरों की बिक्री 98 रूपये के दर पर की.

भारतीय बाजारों में FII द्वारा खरीद 12 जनवरी को भी जारी रही. 11 जनवरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इक्विटी मार्केट में 571 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि DII द्वारा 1334 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई.

मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर बुधवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 14,467.3 और फिर 14,371.1 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 14,625.2 और 14,686.9 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को और उछाल मिल सकती है.

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

टाटा एलक्ससी- कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में पिछले क्वाटर की तुलना में बढ़ते हुए 477 करोड़ रहा. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट में बड़ी उछाल देखी गई और 78.8 करोड़ से बढ़कर यह 105 करोड़ पर पहुंच गया.

हीरो मोटोकॉर्प- कंपनी ने निकारागुआ और होन्दुरास में नए डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर नियुक्त किए. कंपनी की इन दोनों देशों में तेज विस्तार की योजना है.

टेक महिंद्रा- कंपनी 'पेमेंट टेक्नोलॉजी सर्विसेज' में पूरी 100% हिस्सेदारी खरीदेगी.

भारत रसायन- कंपनी के बोर्ड ने पेडअप इक्विटी के 2.2% हिस्सेदारी के शेयर बाइबैक को स्वीकृति दे दी. शेयर 11,500 रूपये प्रति शेयर की दर पर वापस लिए जाएंगे.

जारी होंगे तिमाही नतीजे-

बुधवार को कई कंपनियों के दिसंबर तिमाही परिणाम जारी होंगे. इन कंपनियों में इंफोसिस, विप्रो, 5पैसा कैपिटल, CESC, कैपिटल ट्रेड लिंक्स, GTPL हैथवे, राजो इंजीनियर्स शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT