Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुधवार को कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल, जाने क्या है संकेत

बुधवार को कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल, जाने क्या है संकेत

भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स लंबे समय तक लगातार तेजी देखने के बाद मंगलवार को फ्लैट बंद हुए थे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Share/Stock Market Prediction 14 October 2020
i
Share/Stock Market Prediction 14 October 2020
फोटो: iStock

advertisement

भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स लंबे समय तक लगातार तेजी देखने के बाद मंगलवार को फ्लैट बंद हुए. NSE के इंडेक्स निफ्टी (nifty) और BSE सेंसेक्स (Sensex) दोनों में ही अनुमान के मुताबिक बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला और बाजार पिछले स्तर के पास ही बंद हुए. बदलाव के आभाव से संकेत मिलते है कि पिछले दिनों की अच्छी तेजी के बीच अब बाजार इस स्तर पर ढलने की कोशिश कर रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक यहां से थोड़ी बिकवाली के लिए भी सावधान रहना चाहिए.

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी आज सुबह 7:00 बजे -0.57% के बदलाव के बाद कमजोर रहते हुए 11,873.00 पर व्यापार कर रहा था.

विदेशी बाजार में क्या हो रहा है?

  • एशिया में बाजार नेगेटिव में चल रहे है.दक्षिण कोरिया, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, ताइवान के बाजारों में नकारात्मक शुरुआत दिख रही है. चीन में बाजार स्थिर रहे, जबकि इंडोनेशिया में बाजार आखिरी व्यापार के समय हरे निशान में चल रहे थे.
  • US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार के व्यापार में तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स -0.55% यानी करीब 158 पॉइंट्स ऊपर था. नैस्डेक कम्पोजिट में यह बदलाव -0.10% का देखा गया जिसके बाद इंडेक्स 11,863.90 पर पहुंच गया है.
  • इंडेक्स (VIX) में मंगलवार को -1.99% की गिरावट देखने को मिली. इस बदलाव के बाद इंडेक्स 20.71 पर आ गया है, जो कि बाजार के लिए अनुकूल वॉलिटेलिटी स्तर 20-18 से मामूली रूप से बाहर है.
मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर  बुधवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 11,886.2 और फिर 11,837.9 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 11,985.5 और 12036.5 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को और उछाल मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार की इनपर भी रहेगी नजर-

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी अब भारत के GDP ग्रोथ रेट अनुमानों को दहाई अंक में नीचे ले जाते हुए 10.3% कर दिया है. हालांकि संस्था द्वारा 2021 में 8.8% की अच्छी वृद्धि दर के वापस लौटने की भी उम्मीद जताई गई.

सुप्रीम कोर्ट कोरोना के समय लाए गए लोन मोरेटोरियम की अवधि में ब्याज (इंटरेस्ट) में छूट देने की मांग करने वाली पेटिशन पर बुधवार को सुनवाई करेगा.

इन स्टॉक्स पर होगी नजर

विप्रो- जारी तिमाही रिजल्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर IT कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.40% से गिरकर 2465 करोड़ पर आ गया है. कंपनी ने मंगलवार को 9500 करोड़ के शेयर बाईबैक (buyback) का ऐलान भी किया, जिसमें 400 प्रति शेयर की दर से 23.75 करोड़ शेयर कंपनी वापस लेगी. विप्रो इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता कंपनी एक्सिमिअस डिजाईन को 586 करोड़ में खरीदेगी.

TVS मोटर कंपनी- LIC ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को सितंबर तिमाही में 3.18% से बढ़ाकर 4.87% कर लिया है.

SBI कार्ड्स- आने वाले त्योहारों के सीजन के लिए कंपनी ने मंगलवार को अपने ऑफर्स का ऐलान किया. इसके साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की गई.

कर्नाटक बैंक- बैंक ने इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 119.35 करोड़ का मुनाफा कमाया. कुल मुनाफा पिछले साल इसी अवधि में 105 करोड़ रहा था. ईयर ऑन ईयर नेट इनकम भी 498 करोड़ से बढ़कर 575 करोड़ हो गया है.

गायत्री प्रोजेक्ट्स- मंगलवार को बल्क डील में इंडिविजुअल इंवेस्टर सतपाल खट्टर ने 10 लाख शेयर और खरीद कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई.

जारी होंगे तिमाही रिजल्ट-

बुधवार को तिमाही रिजल्ट जारी करने वाली कंपनियों में इंफोसिस, आदित्य बिड़ला मनी, तितागढ़ वैगंस, मॉडर्न स्टील एवं गोवा कार्बन इत्यादि जाने माने नाम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT