advertisement
भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स लंबे समय तक लगातार तेजी देखने के बाद मंगलवार को फ्लैट बंद हुए. NSE के इंडेक्स निफ्टी (nifty) और BSE सेंसेक्स (Sensex) दोनों में ही अनुमान के मुताबिक बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला और बाजार पिछले स्तर के पास ही बंद हुए. बदलाव के आभाव से संकेत मिलते है कि पिछले दिनों की अच्छी तेजी के बीच अब बाजार इस स्तर पर ढलने की कोशिश कर रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक यहां से थोड़ी बिकवाली के लिए भी सावधान रहना चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी अब भारत के GDP ग्रोथ रेट अनुमानों को दहाई अंक में नीचे ले जाते हुए 10.3% कर दिया है. हालांकि संस्था द्वारा 2021 में 8.8% की अच्छी वृद्धि दर के वापस लौटने की भी उम्मीद जताई गई.
सुप्रीम कोर्ट कोरोना के समय लाए गए लोन मोरेटोरियम की अवधि में ब्याज (इंटरेस्ट) में छूट देने की मांग करने वाली पेटिशन पर बुधवार को सुनवाई करेगा.
विप्रो- जारी तिमाही रिजल्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर IT कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.40% से गिरकर 2465 करोड़ पर आ गया है. कंपनी ने मंगलवार को 9500 करोड़ के शेयर बाईबैक (buyback) का ऐलान भी किया, जिसमें 400 प्रति शेयर की दर से 23.75 करोड़ शेयर कंपनी वापस लेगी. विप्रो इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता कंपनी एक्सिमिअस डिजाईन को 586 करोड़ में खरीदेगी.
TVS मोटर कंपनी- LIC ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को सितंबर तिमाही में 3.18% से बढ़ाकर 4.87% कर लिया है.
SBI कार्ड्स- आने वाले त्योहारों के सीजन के लिए कंपनी ने मंगलवार को अपने ऑफर्स का ऐलान किया. इसके साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की गई.
कर्नाटक बैंक- बैंक ने इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 119.35 करोड़ का मुनाफा कमाया. कुल मुनाफा पिछले साल इसी अवधि में 105 करोड़ रहा था. ईयर ऑन ईयर नेट इनकम भी 498 करोड़ से बढ़कर 575 करोड़ हो गया है.
गायत्री प्रोजेक्ट्स- मंगलवार को बल्क डील में इंडिविजुअल इंवेस्टर सतपाल खट्टर ने 10 लाख शेयर और खरीद कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई.
बुधवार को तिमाही रिजल्ट जारी करने वाली कंपनियों में इंफोसिस, आदित्य बिड़ला मनी, तितागढ़ वैगंस, मॉडर्न स्टील एवं गोवा कार्बन इत्यादि जाने माने नाम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)