Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार खुलने से पहले जानिए कैसा रहेगा आज मार्केट का रुख

शेयर बाजार खुलने से पहले जानिए कैसा रहेगा आज मार्केट का रुख

बाजार में जाने से पहले हो जाइए तैयार. जान लीजिए किन चीजों पर निर्भर करेगा बाजार.  किस शेयर के लिए क्या है संकेत.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Share/Stock Market Prediction 15 October 2020
i
Share/Stock Market Prediction 15 October 2020
(फोटो: iStock)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स लगातार 10वें तेजी देखने के बाद बुधवार को भी हरे निशान में बंद हुए थे. NSE के इंडेक्स निफ्टी (nifty) और BSE सेंसेक्स (Sensex) दोनों ने नेगेटिव में शुरुआत करते हुए बाजार बंद होने से 1 घंटे पहले तक लाल निशान में व्यापार किया. आखिरी घंटे में बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र में तेजी के दम पर हालांकि इंडेक्सों में सकारात्मक बदलाव दिखा.

अपट्रेंड को देखकर निफ्टी के जल्द 12,000 पार जाने के अनुमान लगाए जा रहे है. इस बीच लगातार तेजी को देखकर कुछ दिनों से मार्केट में बिकवाली के अनुमान भी लगाए जा रहे है, जिसके लिए निवेशकों को सावधान रहना चाहिए.

मोटे तौर पर भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.21% की बढ़त के बाद मजबूत होते हुए 11,987.50 पर व्यापार कर रहा था.

विदेशी बाजार में क्या हो रहा है?

  • एशिया में शुरुआत में ज्यादातर बाजार नेगेटिव में चल रहे है. दक्षिण कोरिया, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, ताइवान के बाजारों में नकारात्मक शुरूआत दिख रही है. इंडोनेशिया में बाजार आखिरी व्यापार के समय हरे निशान में चल रहे थे जबकि चीन के बाजार में गिरावट देखी गई.

    US का डॉ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार के व्यापार में तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने के समय यह इंडेक्स -0.58% यानी करीब 166 पॉइंट्स नीचे था. नैस्डेक कम्पोजिट में यह बदलाव -0.80% का देखा गया जिसके बाद इंडेक्स 11,768.73 पर पहुंच गया है.

    इंडेक्स (VIX) में बुधवार को -2.46% की गिरावट देखने को मिली. इस बदलाव के बाद इंडेक्स 20.21 पर आ गया है, जो कि बाजार के लिए अनुकूल वॉलिटेलिटी स्तर 20-18 से मामूली रूप से बाहर है.
मनीकंट्रोल के मुताबिक पिवट चार्ट्स के आधार पर गुरूवार को निफ्टी 50 के लिए पहले 11,863.07 और फिर 11,755.13 महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर है, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार करेक्शन देख सकता है. इसी तरह 12,038.07 और 12,105.13 के रेजिस्टेंस लेवल पर नजर रखा जाना चाहिए, जिससे ऊपर पहुँचने के बाद मार्केट को और उछाल मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार की इनपर भी रहेगी नजर-

सरकार द्वारा अनलॉक 5 के गाइडलाइन्स के मुताबिक गुरुवार को सिनेमाघर खुल जाएंगे. हालांकि नई रिलीज और बुकिंग के आभाव में इनकी चमक पर असर दिख सकता है. सिनेमा क्षेत्र से जुड़े स्टॉक्स पर गुरुवार को ऐसे में नजर रखा जाना चाहिए.

केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) के अनुसार भारतीय बैंकों में नॉन-परफार्मिंग एसेट इस वित्त वर्ष के अंत तक 11-11.5% तक पहुँच सकता है. रेटिंग एजेंसी ने बैंकों द्वारा अभी कुल बैंक क्रेडिट के 4 से 5% के रिस्ट्रक्चर होने का भी अनुमान लगाया है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इकरा (ICRA) के अनुसार इस साल, पिछले साल की तुलना में पैसेंजर व्हीकल (PV) की मांग में 25% तक की गिरावट देखी जा सकती है.

इन स्टॉक्स पर होगी नजर

इंफोसिस- कंपनी ने सितंबर तिमाही में ईयर ऑन ईयर (YoY) नेट प्रॉफिट में 20.5% की वृद्धि दर्ज की. इस सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी YoY 8.6% बढ़कर 24,570 करोड़ हो गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी पिछले साल सितंबर तिमाही की तुलना में 26.8% उछाल आया.

लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर- कंपनी के शेयर गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. आयल एवं गैस पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर सेवा प्रदाता इस कंपनी के शेयर का इशू प्राइस 120 रूपया प्रति शेयर रखा गया है.

टाटा एलेक्सी- टेक्नोलॉजी और डिजाईन सेवा दाता कंपनी का सितम्बर तिमाही में नेट प्रॉफिट पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 58.3% से बढ़कर 78.8 करोड़ पर पहुंच गया है. ईयर ऑन ईयर ऑपरेशन्स रेवेन्यू भी 386 करोड़ से बढ़कर 430 करोड़ हो गया.

माइंडट्री- गुरुवार को इस IT कंपनी के सितम्बर तिमाही के रिजल्ट जारी होंगे.

JTL इंफ्रा- बुधवार को जारी तिमाही रिजल्ट के अनुसार कंपनी का नेट रेवेन्यू YoY 77.35% से बढ़कर 79.8 करोड़ हो गया है जबकि सेल्स वॉल्यूम में 86% की बढ़त देखी गई.

जारी होंगे तिमाही रिजल्ट-

गुरुवार को भी कई कंपनियों के तिमाही रिजल्ट जारी होंगे. ऐसे कंपनियों में माइंडट्री, ट्राईडेंट, दोलत इन्वेस्टमेंट, RS सॉफ्टवेयर, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, सीएंट (Cyient) आदि प्रमुख है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT