Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201917 फरवरी: शेयर बाजार से क्या करें उम्मीद? इन शेयरों पर नजर

17 फरवरी: शेयर बाजार से क्या करें उम्मीद? इन शेयरों पर नजर

एशिया के बाजारों में मिश्रित दिशा दिख रही है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Share/Stock Market Prediction 17 february 2021
i
Share/Stock Market Prediction 17 february 2021
फोटो: iStock

advertisement

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन फ्लैट बंद हुआ था. वॉलिटेलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने 52 हफ्तों के नए शिखर पर भी पहुंचे. 16 फरवरी को IT क्षेत्र के शेयर गिरावट जबकि मेटल शेयर उछाल के साथ बंद हुए थे.

बाजार में बड़ा विदेशी निवेश (FII) जारी है. लेकिन साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) लगातार प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में मिश्रित दिशा दिख रही है. हांगकांग, ताइवान के बाजारों में तेजी हैं, जबकि जापान और दक्षिण कोरिया में बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं.

US में बीते दिन S&P 500 इंडेक्स 0.06% गिरा. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इसके विपरीत करीब 0.20% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.72% की उछाल के साथ 15,217.50 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार पर इन फैक्टरों का असर-

16 फरवरी को बल्क डील में कोटक म्यूचुअल फंड ने मयूर यूनिकोटर्स के 9.5 लाख शेयरों की ₹422.5 की दर पर बिक्री की. एक अन्य डील में IDFC म्यूचुअल फंड ने ₹422.5 की दर पर कंपनी के कुल 6 लाख 75 हजार शेयर खरीदे.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 16 फरवरी को बाजार में 1144 करोड़ के शेयर खरीदे. घरेलु संस्थागत निवेशकों (DII) ने इसके विपरीत 1559 करोड़ के स्टॉक बेचे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 17 फरवरी को 15,226.53 और 15,139.57. सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद बाजार और गिरावट देख सकता है. इसी तरह 15,416.13 और 15,518.77, रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे मार्केट को उछाल मिल सकती है.

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

नेस्ले- कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में ईयर ऑन ईयर 2% बढ़ते हुए 483 करोड़ रहा. रेवेन्यू 9% की तेजी से 3432 करोड़ पर आ गया है.

अडानी पोर्ट्स- कंपनी ने दिघी पोर्ट का 705 करोड़ में अधिग्रहण किया. इसके विस्तार को अडानी पोर्ट्स 10,000 करोड़ खर्च करेगी.

इंफोसिस- कंपनी के US सब्सिडियरी मक'केमिश सिस्टम ने स्टेप सॉल्यूशन्स से एक अंडरराइटिंग प्लेटफार्म खरीदा.

L&T फाइनेंस होल्डिंग्स- कंपनी ने अपने करीब 3000 करोड़ के राइट्स इशू को बंद किया. इस इशू को करीब 15% ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.

आएंगे तिमाही नतीजे-

सांघवी फॉर्जिंग एंड इंजीनियरिंग, SR इंडस्ट्रीज, पशुपति स्पीनिंग, यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज, इत्यादि कंपनियों के तिमाही नतीजे 17 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT