advertisement
बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों से निवेशकों में चिंता रही. शुक्रवार को बाजार काफी वॉलिटेलिटी के बीच मामूली उछाल के साथ बंद हुआ था. विदेशी बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 0.15% मजबूत हुए थे.
एशिया के बाजारों में मिश्रित दिशा दिख रही है. जापान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी है जबकि हांगकांग, चीन और ताइवान में मार्केट लाल निशान में है.
आखिरी व्यापार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 0.4% चढ़ा.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 16 अप्रैल को बाजार में 437 करोड़ के शेयरों की खरीद की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 657 करोड़ के स्टॉक खरीदे.
मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 19 अप्रैल को 14,551.97 और 14,486.13 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,690.67 और 14,763.53 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
16 अप्रैल को बल्क डील में अस्पायर एमेर्जिंग फंड ने GSS इंफोटेक के कुल 4 लाख से भी ज्यादा शेयरों की बिक्री 58.13 रुपये प्रति शेयर के दर पर की.
माइंडट्री: कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही की तुलना में (q-o-q) 4.23% बढ़कर 2,109 करोड़ पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट 2.82% गिरकर 317 करोड़ पर रहा.
HDFC बैंक: बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 18% बढ़कर 8186 करोड़ पर पहुंच गया. नेट इंटरेस्ट इनकम भी करीब 12% की उछाल के बाद 17,120 करोड़ पे आ गया है.
भारती एयरटेल: घाना सरकार 'एयरटेल टिगो' का पूरी तरह से अधिग्रहण करेगी.
ग्लेनमार्क फार्मा: सब्सिडियरी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने IPO के लिए SEBI के पास प्रोस्पेक्टेस फाइल किया है.
कोल इंडिया: कंपनी ने दो नई सब्सिडियरी की शुरुआत की. कोल इंडिया (CIL) सोलर PV सोलर वैल्यू चेन मैन्युफैक्चरिंग जबकि CIL नविकरणीय ऊर्जा रिन्यूबल एनर्जी क्षेत्र में काम करेगा.
NTPC: कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट माध्यम से 20 अप्रैल को करीब 4000 करोड़ के नॉन-कनवर्टिबल बॉन्ड जारी करेगी.
ACC, ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज कंज्यूमर केयर, CRISIL अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)