Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201922 जुलाई: संभलेगा शेयर बाजार या जारी रहेगी गिरावट? विदेशी बाजार का क्या हाल

22 जुलाई: संभलेगा शेयर बाजार या जारी रहेगी गिरावट? विदेशी बाजार का क्या हाल

सुबह सारे एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock/share Market Prediction 22 july 2021</p></div>
i

Stock/share Market Prediction 22 july 2021

(फोटो: Istock)

advertisement

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) लगातर तीसरे दिन गिरा था. बाजार में जारी बिकवाली से बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) करीब 0.7% की कमजोरी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स लगभग 350 अंक गिरकर 52,200 के नीचे जबकि निफ्टी 120 प्वाइंट्स टूटने के बाद 15,630 के पास क्लोज हुआ था.

आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए थे, जबकि निफ्टी पैक के 50 में से 40 शेयर गिरे थे.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

सुबह सारे एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जापान, हांगकांग, ताइवान, साउथ कोरिया और चीन के बाजार में तेजी है.

US का S&P 500 इंडेक्स 0.82% की मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, DJIA इंडेक्स भी 0.83% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:15 बजे 0.64% की उछाल के साथ 15,710 पर व्यापार कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के मुताबिक 22 जुलाई को अगर निफ्टी अपने करेंट लेवल से ऊपर गया तो उसे 15,714.23 पर रेसिस्टेंस देखने को मिलेगा, उससे भी ऊपर जाने पर 15,796.37 का लेवल निफ्टी को नीचे ला सकता है. इसी तरह, अगर निफ्टी नीचे आता है तो 15,564.23 का लेवल सपोर्ट की तरह काम कर सकता है, वहीं दूसरा सपोर्ट लेवल 15,496.37 पर है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को बाजार में नेट रूप से करीब ₹2,834.96 करोड़ के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने नेट रूप से लगभग ₹873.14 करोड़ के शेयर की खरीदारी की.

बल्क डील:

जस्ट डायल: रिलायंस रिटेल वेंचर ने कंपनी के करीब 1 करोड़ 30 लाख इक्विटी शेयरों को ₹1,020 के दर पर खरीदा. जबकि, वेंकटचलम स्थणु सुब्रमानी ने इतने ही शेयरों को इसी दर पर बेचा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर रखें नजर-

नेटवर्क 18 मीडिया: जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड प्रॉफिट ₹121.51 करोड़ रहा. पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को ₹60.6 करोड़ का घाटा हुआ था. इस क्वार्टर कंपनी का कंसोलिडिटेड रेवेन्यू पिछले वर्ष के इसी क्वार्टर(YoY) के करीब 807 करोड़ की तुलना में 1214 करोड़ रहा.

हैवेल्स इंडिया: इस क्वार्टर कंपनी का प्रॉफिट पिछले वर्ष के इसी तिमाही के करीब ₹64 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए ₹235 करोड़ का रहा. कंपनी का रेवेन्यू ₹1,483 करोड़ से बढ़कर 2,609 करोड़ हो गया.

TV18 ब्रॉडकास्ट: इस तिमाही कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बीते वर्ष के इसी क्वार्टर के ₹776 करोड़ की तुलना में ₹1,155 करोड़ रहा.

ग्लैंड फार्मा: कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में ₹884.2 करोड़ से बढ़ते हुए ₹1,153.9 करोड़ रहा. कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ₹313 करोड़ से बढ़कर ₹350 करोड़ रहा.

तिमाही रिजल्ट्स:

हिन्दुस्तान यूनिलीवर ,अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एग्रो टेक फूड्स, बजाज होल्डिंग्स & इन्वेस्टमेंट, बायोकॉन, बैंक कफ महाराष्ट्रा इत्यादि कंपनी अपना तिमाही रिजल्ट जारी करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT