Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201924 मई: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर नजर

24 मई: हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर नजर

कोविड मामलों में सुधार के बावजूद बाजार में अनिश्चितता बने रहने की उम्मीद है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction 24 May 2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 24 May 2021

Quint Hindi

advertisement

भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता शानदार रहा था. हफ्ते के 5 में से 3 सेशन में मार्केट में बड़ी तेजी रही. उछाल से BSE सेंसेक्स 50,500 जबकि NSE निफ्टी 15,150 के ऊपर पहुंच गया है. तेजी के पीछे कोविड की स्थिति में सुधार अहम वजह रही. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार 1.9% मजबूत हुआ था.

कोविड मामलों में सुधार के बावजूद बाजार में अनिश्चितता बने रहने की उम्मीद है. तिमाही नतीजों, विदेशी बाजारों से संकेत, FII निवेश और टेक्निकल चार्ट्स मार्केट की दिशा तय करेंगे.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह मिश्रित दिशा है. जापान और थाईलैंड में मार्केट हरे निशान में हैं. वहीं, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, ताइवान और चीन के बाजारों में गिरावट है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.07% कमजोर हुआ जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.36% चढ़ा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:15 बजे 0.41% की गिरावट के साथ 15,164.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार पर इसका भी असर-

  • मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 24 मई को 15,044.07 और 14,912.83 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी 15,248.27 और 15,321.23 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 21 मई को बाजार में 510 करोड़ के शेयरों की खरीद की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 649 करोड़ के स्टॉक खरीदे.
  • 21 मई को बल्क डील में WF एशियन रिकॉन्नासान्स फंड ने मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के 82 लाख 50 हजार शेयरों को ₹227.07 की दर पर भी बेचा. एक अन्य डील में मिलेनियम इन्वेस्टमेंट्स एंड एक्विजिशन कंपनी ने SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के करीब 6 लाख शेयर ₹71.64 की दर पर बेचा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन शेयरों पर होगी नजर-

JSW स्टील: मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही की तुलना में (QoQ) 23% बढ़ते हुए ₹26,934 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 56.6% उछाल के साथ ₹4198 करोड़ पर आ गया है.

श्री सीमेंट्स: मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट क्वार्टर ऑन क्वार्टर (QoQ) 24% चढ़ते हुए 767.65 करोड़ पर पहुंच गया. रेवेन्यू 19% की उछाल के बाद 3930 करोड़ पर आ गया है.

डॉ लाल पैथलैब्स: बीते क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट क्वार्टर ऑन क्वार्टर 12% गिरते हुए 83 करोड़ रहा. रेवेन्यू 5% की कमी के बाद 431 करोड़ पर पहुंच गया.

गोदरेज इंडस्ट्रीज: कंपनी का रेवेन्यू QoQ 11% बढ़ते हुए 2610 करोड़ रहा. पिछले तिमाही के 131 करोड़ के नेट प्रॉफिट की तुलना में इस बार 15.81 करोड़ का लॉस रहा.

टाटा स्टील: स्टॉक 21 जून से सेंसेक्स पैक में ONGC की जगह लेगा.

हीरो मोटोकॉर्प: 24 मई से अपने सभी प्लांट्स से उत्पादन फिर से शुरू करेगी. हरयाणा, उत्तराखंड प्लांट 17 मई को फिर से चालू किए गए थे.

तिमाही नतीजों का ऐलान:

सोमवार को ग्रासिम, इंडिया सीमेंट्स, JK पेपर, महानगर गैस, बार्बेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, IG पेट्रोकेमिकल्स, इंडिया सीमेंट्स कैपिटल, रामको सीमेंट्स और रामको इंडस्ट्रीज, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे. नतीजों का इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर दिख सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT