Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201929 अप्रैल: क्या तेजी का चौका लगाएगा शेयर बाजार, संकेतों से जाने

29 अप्रैल: क्या तेजी का चौका लगाएगा शेयर बाजार, संकेतों से जाने

भारतीय बाजार के तेजी के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction 29 April 2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 29 April 2021

(फोटो: Pixabay)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन बुधवार को बड़ी तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ था. बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज क्षेत्र में शेयरों में बड़ी खरीदारी से BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 1.5% मजबूत हुए थे. बाजार में यह लगातार 3 दिनों की 1% से ज्यादा उछाल भी रही. सेंसेक्स तेजी से 49,750 जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 14,850 के करीब बंद हुआ.

लगातार तेजी से बुल्स की बाजार में अच्छी वापसी स्पष्ट है. फिर भी कोरोना के बिगड़ते हालात से निवेशकों को सावधान रहना चाहिए. घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) और खुदरा निवेशक बाजार में अच्छी खरीदारी कर रहे हैं.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के बाजारों में सुबह अच्छी उछाल दिख रही है. ताइवान, चीन, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया में मार्केट हरे निशान में है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.08% जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स 0.48% नीचे बंद हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.65% की तेजी के बाद 14,942.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 28 अप्रैल को बाजार में 766 करोड़ के शेयरों की खरीद की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 436 करोड़ के स्टॉक खरीदे.
  • मनीकंट्रोल के अनुसार निफ्टी के लिए 29 अप्रैल को 14,742.93 और 14,621.37 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,938.13 और 15,011.77 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
  • 28 अप्रैल को दो बल्क डील में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने EPL लिमिटेड के कुल 62 लाख 30 हजार शेयर 221.5 की दर पर बेच दिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

टाटा कम्युनिकेशन: कंपनी ने पिछले वर्ष की चौथे तिमाही के 275 करोड़ के घाटे की तुलना में 299 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. रेवेन्यू 4397 करोड़ से घटकर 4073 करोड़ पर रहा.

बॉम्बे डाइंग: कंपनी का नेट लॉस मार्च तिमाही में 166 करोड़ रहा. पिछले वर्ष के इसी क्वार्टर में यह 48 करोड़ का प्रॉफिट था. रेवेन्यू 313 करोड़ से बढ़कर 497 करोड़ पर आ गया है.

हैथवे केबल: नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर (YoY) 47% के उछाल के बाद 72 करोड़ पर आ गया है. रेवेन्यू 4% गिरकर 438 करोड़ पर पहुंच गया है.

GHCL: कंपनी का प्रॉफिट पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में (YoY) बढ़ते हुए 80 करोड़ से 104 करोड़ पर पहुंच गया. इसके विपरीत, रेवेन्यू बढ़ते हुए 733 करोड़ से 813 करोड़ पर आ गया.

तिमाही नतीजों का ऐलान:

हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो, टाइटन कंपनी, अंबुजा सीमेंट, आवास फाइनेंसर्स, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, बजाज होल्डिंग्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, डालमिया भारत, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, आईनॉक्स लीजर, L&T फाइनेंस होल्डिंग्स, लॉरस लैब्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज और जेनसार टेक्नोलॉजीज, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT